पांचवें T20 में इन धुरंधरों की वापसी तय! टीम इंडिया में देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग 11

    IND vs SA 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लखनऊ में चौथा टी20 मैच घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था, जिससे दोनों टीमों की नजरें अब सीधे अहमदाबाद पर टिक गई हैं.

    Jasprit Bumrah ind vs sa 5th T20 changes can be seen in Team India possible playing 11
    Image Source: Social Media

    IND vs SA 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. लखनऊ में चौथा टी20 मैच घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था, जिससे दोनों टीमों की नजरें अब सीधे अहमदाबाद पर टिक गई हैं. शुक्रवार, 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा, जो सीरीज का फैसला करेगा.

    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते सीरीज के बीच अपने घर लौट गए थे, लेकिन अब वह दोबारा टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उनकी वापसी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को बड़ा संतुलन देती है. शुरुआती तीन मुकाबलों में बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा था. ऐसे में अहमदाबाद में बुमराह के खेलने की पूरी संभावना है, जिससे टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाजी में बदलाव करना पड़ सकता है.

    संजू सैमसन को मिल सकता है बड़ा मौका

    इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. लखनऊ में शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन कोहरे ने उस मुकाबले को ही रोक दिया. अब गिल का पांचवें टी20 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है, ऐसे में अहमदाबाद में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. संभावना है कि वह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करें, जिससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में एक नया संयोजन देखने को मिल सकता है.

    सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बढ़त

    सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. कटक और धर्मशाला में खेले गए मुकाबलों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी, जबकि न्यू चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए दूसरा टी20 अपने नाम किया था. चौथे मैच के रद्द होने के बाद अब भारत के पास सीरीज को 3-1 से जीतने का सुनहरा मौका है, वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.

    प्लेइंग इलेवन में संभावित बदलाव

    बुमराह की वापसी के बाद युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं विकेटकीपर के तौर पर पहले तीन मुकाबलों में खेलने वाले जितेश शर्मा का स्थान भी खतरे में दिख रहा है. उन्होंने पहले दो मैचों में 10 और 27 रन बनाए थे, जबकि तीसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला. टीम संयोजन को देखते हुए मैनेजमेंट अहम मुकाबले में संजू सैमसन को तरजीह दे सकता है.

    दक्षिण अफ्रीका की रणनीति

    दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच “करो या मरो” जैसा होगा. क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर टीम की उम्मीदें टिकी होंगी. गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी और मार्को यानसेन भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. अगर मेहमान टीम शुरुआती विकेट निकालने में सफल रहती है, तो मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है.

    संभावित मुकाबले की तस्वीर

    नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनरों को भी यहां सहायता मिलने लगती है. ऐसे में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की भूमिका अहम हो सकती है. भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पूरी ताकत के साथ सीरीज बराबर करने उतरेगा.

    सीरीज का आखिरी दांव

    अब सबकी नजरें अहमदाबाद के इस बड़े मुकाबले पर हैं. भारत जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका सम्मान बचाने और सीरीज ड्रॉ कराने के इरादे से मैदान में उतरेगा. फैंस को एक हाई-वोल्टेज मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें हर गेंद के साथ रोमांच बढ़ता नजर आएगा.

    टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

    साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटेनिल बार्टमैन, रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवान फेरेरा

    यह भी पढ़ें- कोहरे की भेंट चढ़ा लखनऊ टी20 मैच, BCCI ने मानी चूक; भविष्य में शेड्यूलिंग पर होगा बड़ा बदलाव