Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर आतंकी गतिविधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का गवाह बन रहा है. कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है. बीते कुछ दिनों में यह तीसरी बड़ी मुठभेड़ है जिसने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय सुरक्षाबल कश्मीर में आतंकवाद के हर सिर को कुचलने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अखल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए एक आतंकी को मार गिराया. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है ताकि कोई भी आतंकी बचकर न निकल सके.
पुंछ में ऑपरेशन शिवशक्ति से दो आतंकी ढेर
इससे दो दिन पहले, 30 जुलाई को पुंछ सेक्टर में सेना ने 'ऑपरेशन शिवशक्ति' के तहत आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो heavily armed आतंकवादी मारे गए थे. ये आतंकी नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने की फिराक में थे, लेकिन सेना ने समय रहते उन्हें ढेर कर दिया.
पहलगाम हमले के जवाब में तीन आतंकी मारे गए
इससे पहले, श्रीनगर के जंगलों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया, जो कुछ दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे. यह कार्रवाई भी ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत ही की गई थी. इस सफलता को सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया है.
सेना और खुफिया एजेंसियों की साझा रणनीति
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि ऑपरेशन शिवशक्ति पूरी तरह से सैन्य और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है. इस ऑपरेशन की शुरुआत पुंछ में विश्वसनीय खुफिया इनपुट मिलने के बाद की गई थी, जिसमें संभावित घुसपैठ के रास्तों पर घात लगाई गई. इस योजना के तहत दो आतंकियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें- Weather Report: पूर्वोत्तर और पूर्व भारत में भारी बारिश का अलर्ट, हिमाचल में भूस्खलन से बढ़ी परेशानी