भारतीय विमानन क्षेत्र में एक और चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है. गोवा से पुणे जा रही स्पाइसजेट की एक फ्लाइट SG-1080 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान में उड़ते हुए विमान की खिड़की का फ्रेम अचानक ढीला होकर निकल गया. इस घटना के बाद यात्रियों के बीच दहशत फैल गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.
क्या हुआ उड़ान के दौरान?
स्पाइसजेट की SG-1080 फ्लाइट जब गोवा से पुणे की ओर उड़ान भर रही थी, तभी आधे घंटे के भीतर अचानक खिड़की का फ्रेम उखड़ गया. विमान में मौजूद यात्रियों के अनुसार, यह क्षण बेहद डरावना था. विमान में बैठे मंदार सावंत नाम के एक यात्री ने बताया "मेरे पीछे एक महिला और उसका बच्चा बैठा था. अचानक खिड़की का हिस्सा ढीला होकर हिलने लगा.
Mid-air scare on SpiceJet flight SG‑1080 from Goa to Pune!
— Pune City Life (@PuneCityLife) July 2, 2025
On Tuesday, passengers were left shocked as an inner window frame suddenly came loose mid-flight.
However SpiceJet claimed it was just a non-structural trim, insisting there was no safety risk.pic.twitter.com/2t3hbZoiEJ
महिला बुरी तरह घबरा गई. फ्लाइट अटेंडेंट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सीट बदलने को कहा और विंडो को ठीक करने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे." फ्रेम को अंत में वैसे ही छोड़ दिया गया, और पूरी उड़ान इसी स्थिति में पूरी हुई. गनीमत रही कि इस तकनीकी खामी के बावजूद केबिन का दबाव सामान्य बना रहा और विमान सुरक्षित रूप से पुणे एयरपोर्ट पर उतार लिया गया.
एयरलाइन की सफाई और DGCA की कार्रवाई
स्पाइसजेट की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि "इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. फ्लाइट के लैंडिंग के बाद खिड़की के फ्रेम को बदल दिया गया और विमान की तकनीकी स्थिति की समीक्षा की गई." हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट के Q400 विमान पहले से ही मेंटेनेंस से जुड़ी शिकायतों के चलते DGCA की कड़ी निगरानी में हैं.
सोशल मीडिया पर नाराजगी और चिंता
घटना का वीडियो सामने आने के बाद यात्रियों और नेटिज़न्स की नाराजगी खुलकर सामने आई है. कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब फ्लाइट हवा में थी, उस वक्त ऐसी गंभीर तकनीकी चूक कैसे हो सकती है? एक यूजर ने लिखा. अगर खिड़की का फ्रेम उड़ान में खुल सकता है, तो कल को और क्या हो सकता है? यह घटना न सिर्फ स्पाइसजेट की भरोसेमंद उड़ानों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि भारत के विमानन सुरक्षा मानकों को लेकर भी गहन चिंता पैदा करती है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोस्ती, विकास और साझा सपनों की नई शुरुआत