PM मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोस्ती, विकास और साझा सपनों की नई शुरुआत

    PM Modi Africa Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लोकतांत्रिक राष्ट्र घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा करते हुए, भारत-घाना संबंधों को एक नई ऊंचाई दी है.

    PM Modi Africa Visit got honored at office of ghana
    Image Source: Social Media

    PM Modi Africa Visit: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित लोकतांत्रिक राष्ट्र घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा करते हुए, भारत-घाना संबंधों को एक नई ऊंचाई दी है. यह दौरा न केवल कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि ऐतिहासिक और भावनात्मक रूप से भी खास रहा, जहां मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक से नवाजा गया. इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को और गहरा किया है — चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य, कौशल विकास या सांस्कृतिक सहयोग.

    21 तोपों की सलामी और सर्वोच्च सम्मान से स्वागत

    अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का बेहद भव्य स्वागत किया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया और उन्हें देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया. इस सम्मान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे "1.4 अरब भारतीयों की ओर से प्राप्त सम्मान" बताया और इसे भारत की सांस्कृतिक विविधता, युवाओं की आकांक्षाओं और दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों को समर्पित किया.

    भारत-घाना: साझा मूल्यों और भविष्य की साझेदारी

    प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान घाना की लोकतांत्रिक भावना की सराहना करते हुए उसे “Beacon of Hope” यानी आशा की किरण बताया. उन्होंने कहा कि भारत और घाना की मित्रता समान मूल्यों, संघर्ष और समावेशी विकास के सपनों पर आधारित है.

    इस यात्रा के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं:

    • ITEC और ICCR स्कॉलरशिप्स की संख्या दोगुनी की गई.
    • घाना में Skill Development Center की स्थापना की जाएगी.
    • कृषि क्षेत्र में “Feed Ghana” अभियान में भारत सहयोग करेगा.
    • जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की पहल.
    • वैक्सीन निर्माण और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर सहयोग बढ़ाने का फैसला.
    • आतंकवाद विरोधी सहयोग को और सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता.

    चार महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर

    संस्कृति आदान-प्रदान पर समझौता – कला, संगीत, साहित्य और विरासत को साझा करने के लिए. भारतीय मानक ब्यूरो और घाना स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी के बीच समझौता – प्रमाणन और मानकीकरण के क्षेत्र में सहयोग के लिए. पारंपरिक चिकित्सा पर MoU – ITAM (घाना) और ITRA (भारत) के बीच शिक्षा व अनुसंधान को लेकर. संयुक्त आयोग बैठक पर MoU – उच्च स्तरीय संवाद और द्विपक्षीय समीक्षा के लिए.

    नेहरू-नक्रूमा की विरासत को याद किया गया

    घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने अपने संबोधन में भारत और घाना की ऐतिहासिक मित्रता की याद दिलाते हुए कहा कि यह संबंध पंडित नेहरू और डॉ. नक्रूमा जैसे नेताओं के दृष्टिकोण पर आधारित हैं. उन्होंने इस यात्रा को दोनों देशों के बीच भाईचारे की प्रतीक और भविष्य के सहयोग की आधारशिला बताया.

    आगामी सहयोग और निमंत्रण

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति महामा को भारत की यात्रा के लिए आमंत्रित किया और उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच यह बढ़ती साझेदारी वैश्विक मंचों पर भी नई ऊंचाई तक पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि वे घाना में बसे भारतीय समुदाय से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

    यह भी पढ़ें: कान खोल सुन ले पाकिस्तान! 'अगर आतंकी हमले हुए तो हम जवाब देंगे', आतंकिस्तान को जयशंकर की चेतावनी