स्पर्म लगाएंगे रेस, जीतने वाले को मिलेगा इनाम... दुनिया में पहली बार आयोजित हो रही ये प्रतियोगिता

    हॉलीवुड पैलेडियम में होने वाला यह इवेंट है स्पर्म रेसिंग, जिसे दुनिया का पहला माइक्रो लेवल एथलेटिक मुकाबला कहा जा रहा है.

    Sperms race competition organized first time
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Pixabay

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अनोखा और अब तक का सबसे अलग किस्म का इवेंट होने जा रहा है. हॉलीवुड पैलेडियम में होने वाला यह इवेंट है स्पर्म रेसिंग, जिसे दुनिया का पहला माइक्रो लेवल एथलेटिक मुकाबला कहा जा रहा है.

    कैसे होगी यह रेस?

    इस अनोखी रेस में इंसान के दो अलग-अलग स्पर्म सैंपल्स को एक खास माइक्रोस्कोपिक ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा. यह ट्रैक इंसानी प्रजनन तंत्र जैसा डिज़ाइन किया गया है जिसमें फ्लूड डायनेमिक्स, केमिकल सिग्नल्स और टाइमिंग जैसी चीज़ों का खास ध्यान रखा गया है. HD कैमरों की मदद से स्पर्म की हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जाएगा और जो सबसे पहले फिनिश लाइन पार करेगा, वही विजेता होगा.

    लाइव स्ट्रीमिंग और कमेंट्री भी होगी

    इस रेस को पूरी तरह एक स्पोर्ट्स इवेंट जैसा ही बनाया गया है. इसमें लाइव कमेंट्री, रिप्ले, और HD स्ट्रीमिंग जैसी सभी सुविधाएं होंगी. दर्शक न केवल इस रेस को लाइव देख पाएंगे, बल्कि इसका मजा एक रियल गेम की तरह ले सकेंगे.

    रिसर्च और जागरूकता बढ़ाने की अनोखी कोशिश

    हालांकि यह रेस शुरुआत में आपको मजाक जैसी लगे, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर मकसद है. स्पर्म रेसिंग नाम की कंपनी इस इवेंट का आयोजन कर रही है और उनका कहना है कि इससे पुरुषों की प्रजनन क्षमता (fertility) को लेकर जागरूकता फैलाना उनका लक्ष्य है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 50 वर्षों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50% की गिरावट आई है. आयोजकों का मानना है कि स्पर्म काउंट सिर्फ पिता बनने की योग्यता नहीं, बल्कि पूरे स्वास्थ्य का संकेत है.

    रेस में लगेगा दांव, दिखेगा रोमांच

    इस इवेंट को और रोमांचक बनाने के लिए आयोजकों ने इसमें सट्टा लगाने की सुविधा भी जोड़ी है. यानी लोग अपने पसंदीदा सैंपल पर दांव लगा सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे घुड़दौड़ या क्रिकेट मैच में होता है.

    फंडिंग और सेलिब्रिटी दिलचस्पी भी जबरदस्त

    इस अनोखे आयोजन के लिए अब तक करीब 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) की फंडिंग मिल चुकी है. Karatege और Figment जैसी कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट में निवेश किया है. आयोजकों का यह भी कहना है कि अगर कोई अमीर व्यक्ति या सेलिब्रिटी इस रेस में हिस्सा लेना चाहे तो वह भी शामिल हो सकता है.

    1000 लोग देख पाएंगे रेस ऑफलाइन, हजारों ऑनलाइन

    यह रेस एक पब्लिक इवेंट की तरह आयोजित की जा रही है जिसमें 1000 लोग (ऑफलाइन) मौजूद रहेंगे, जबकि हजारों दर्शक इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे.

    स्पर्म रेसिंग: सेहत पर बात करने की नई शुरुआत

    इस इवेंट का सबसे बड़ा मकसद यह है कि पुरुषों की सेहत और प्रजनन क्षमता जैसे संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर बात हो. स्पर्म रेसिंग कंपनी मानती है कि लोग इन बातों पर बात करने से हिचकिचाते हैं, लेकिन जब ऐसे विषय को खेल और एंटरटेनमेंट के जरिए पेश किया जाए तो बातचीत की शुरुआत आसान हो जाती है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 17 April 2025 : गर्म तवे की तरह जलेगी धरती, लू के थपेड़ों से नहीं मिलेगी राहत! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम