Aaj Ka Mausam 17 April 2025 : गर्म तवे की तरह जलेगी धरती, लू के थपेड़ों से नहीं मिलेगी राहत! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

    Aaj Ka Mausam 17 April 2025 : दिल्ली में इस समय गर्म हवाएं यानी लू वापस लौटने की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी लोगों को अभी भी परेशान करती रहेगी.

    Aaj Ka Mausam 17 April 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    Aaj Ka Mausam 17 April 2025 : दिल्ली में इस समय गर्म हवाएं यानी लू वापस लौटने की संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी लोगों को अभी भी परेशान करती रहेगी. बुधवार को तापमान करीब 40 डिग्री तक पहुंच गया. दोपहर के समय हवा में भी गर्माहट महसूस की गई. आने वाले दो दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और यह 40 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा.

    आंशिक बादल छाए रहेंगे

    बुधवार को सुबह से ही तेज गर्मी शुरू हो गई थी. करीब सात बजे के आसपास तेज धूप निकल आई और दिनभर यह तेज धूप लोगों को परेशान करती रही. उस दिन अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा था. हवा में नमी का स्तर भी 31 प्रतिशत से लेकर 73 प्रतिशत तक रहा.

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है. तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी. अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. 18 से 20 अप्रैल तक मौसम गर्म और सूखा बना रहेगा. इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है. इन तीन दिनों में तापमान 38 से 41 डिग्री तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 27 डिग्री के बीच रहेगा. 21 और 22 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और हवाएं थोड़ी धीमी हो जाएंगी. इन दिनों अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री तक पहुंच सकता है.

    सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना

    अब बात करें लू की, तो यह तब घोषित होती है जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री हो और यह सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा हो. गंभीर लू तब मानी जाती है जब तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक हो और सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा हो. अप्रैल में जैसे-जैसे दिन बीतते हैं, दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी बढ़ता जाता है. अप्रैल की शुरुआत में जहां सामान्य तापमान 34 डिग्री के आसपास रहता है, वहीं 20 अप्रैल तक यह बढ़कर 37 डिग्री तक पहुंच जाता है. हीट वेव यानी लू बनने के लिए जरूरी होता है कि तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंचे. इसी महीने की 7 से 9 तारीख के बीच राजधानी में तीन दिन तक लू चली थी, जिसमें 8 अप्रैल को तापमान 41 डिग्री तक चला गया था. अब 17 से 20 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री या उससे थोड़ा ऊपर रह सकता है और 18 अप्रैल को इसके 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

    18 से 20 अप्रैल के बीच उत्तर भारत की पहाड़ियों में एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है. इस सिस्टम के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और बिजली चमकने के साथ-साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस सिस्टम का असर दिल्ली पर भी पड़ेगा और यहां एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ बनने की संभावना है, जिससे राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा सकता है, हालांकि यह 42 डिग्री को पार नहीं करेगा.

    आंधियों से भी सतर्क रहने की जरूरत

    इस समय लोगों को धूल भरी आंधियों से भी सतर्क रहने की जरूरत है. लू के अधिक दिनों तक चलने की वजह से आंधियों की संभावना भी ज्यादा रहती है. आमतौर पर जब लू लंबे समय तक चलती है, तो उसे खत्म करने के लिए आंधी या बारिश आती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार भी ऐसा हो सकता है और आंधियों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन अभी यह कहना मुश्किल है कि वे कितनी होंगी और कितनी तेज होंगी.

    मौसम विभाग के अनुसार, जब हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक होती है, तब उसे तूफानी हवा कहा जाता है. ऐसी हवाओं से पेड़ गिर सकते हैं, विजिबिलिटी कम हो सकती है और खुले में रखे सामान उड़ सकते हैं, जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है. 11 अप्रैल को आई आंधी में दिल्ली में हवा की गति 34 से 84 किलोमीटर प्रति घंटे रही थी, जिससे राजधानी में काफी नुकसान हुआ था.

    आंधियों का मौसम राजधानी में आमतौर पर 20 अप्रैल के बाद शुरू होता है और यह मॉनसून के आने तक चलता है, लेकिन इस बार यह मौसम जल्दी शुरू हो गया है. पहली तेज आंधी 11 अप्रैल को आ चुकी है. अब 18 से 20 अप्रैल के बीच भी हवाओं की रफ्तार कुछ समय के लिए 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 17 April 2025 : चंद्रमा का गोचर आज सप्तम भाव में, जानिए किन राशियों की खुलेगी किस्मत