Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग गठबंधन की 60% से अधिक बहुमत से जीत का जिक्र किया. उन्होंने इसे विपक्षी इंडिया अलायंस की हार बताया.
मौर्य ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने नक्सलवाद को अपना मोहरा बनाया है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लगभग खत्म कर दिया है. इस मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष की नीतियों की तीखी आलोचना की.
बिहार चुनाव में एनडीए का चुनावी नारा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि एनडीए का नारा होगा,‘सौ में साठ हमारा, बाकी में बंटवारा’. उनका मानना है कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को समझती है और इसे पसंद करती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिव्यांगजनों को सम्मान
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों की प्रतिभा और साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईश्वर ने उन्हें विशेष गुण दिए हैं, जो कई बार समाज को प्रेरित भी करते हैं.
बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे?
इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड फिर से साथ मिलकर सत्ता में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.
सीट शेयरिंग पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं
हालांकि, अभी तक बीजेपी, जदयू और उनके अन्य सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन गठबंधन के मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- 11 साल की बच्ची ने कैसे उखाड़ फेंकी वामपंथ की सत्ता? ओली की एक गलती ने GEN Z आंदोलन की रखी नींव!