नई दिल्ली: कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए लियोनल मेसी के इवेंट के दौरान न केवल फुटबॉल के प्रशंसक बल्कि प्रमुख हस्तियों के बीच भी विवाद का माहौल पैदा हुआ. अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के भारत दौरे ने कोलकाता में भारी उत्साह और उम्मीदें जगाई थी, लेकिन कार्यक्रम के दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं घटीं, जिनके कारण सौरव गांगुली ने विवाद में कूदते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया.
सौरव गांगुली पर विवादित बयान देने का आरोप
सौरव गांगुली इस इवेंट में गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. उन्होंने अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा द्वारा किए गए विवादित बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गांगुली का आरोप है कि साहा ने उन्हें लेकर लगातार झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए हैं, जिससे न केवल उनके व्यक्तिगत सम्मान को ठेस पहुंची है, बल्कि सार्वजनिक तौर पर उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. गांगुली ने कहा कि उत्तम साहा ने जानबूझकर यह बयान दिया, और इसलिए उन्होंने कानूनी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
सौरव गांगुली ने दिया स्पष्टीकरण
गांगुली ने इस घटना को लेकर स्पष्ट किया कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित मेसी के कार्यक्रम से किसी भी तरह से जुड़े नहीं थे. वह केवल एक गेस्ट के रूप में वहां पहुंचे थे. गांगुली ने अपनी प्रतिष्ठा को लेकर उठे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह सब जानबूझकर किया गया है, जिसके लिए उन्होंने कानूनी नोटिस भी भेजा है.
मैसी के इवेंट में फैंस का गुस्सा
लियोनल मेसी के भारत दौरे को लेकर कोलकाता में जबर्दस्त उत्साह था. 13 दिसंबर को जब मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, तो लाखों फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब थे. लेकिन कार्यक्रम के दौरान मेसी समय से पहले ही स्टेडियम छोड़कर चले गए, जिससे फैंस का गुस्सा भड़क उठा. मेसी के अचानक कार्यक्रम छोड़ने के कारण सॉल्ट लेक स्टेडियम में अफरातफरी मच गई, और कई फैंस असंतुष्ट हो गए.
ये भी पढ़ें: SMAT 2025 Final: झारखंड ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब, हरियाणा को 69 रनों से हराया