SMAT 2025 Final: झारखंड ने पहली बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब, हरियाणा को 69 रनों से हराया

    Jharkhand Won SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अब झारखंड के नाम हो गया है. गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हरियाणा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रनों पर सिमट गई.

    Jharkhand defeating Haryana by 69 runs in Syed Mushtaq Ali Trophy final 2025
    Image Source: Social Media

    Jharkhand Won SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब अब झारखंड के नाम हो गया है. गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद हरियाणा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रनों पर सिमट गई, और झारखंड ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का अपना पहला खिताब जीता है, और ईशान किशन ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई.

    ईशान किशन की रिकॉर्ड पारी

    खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने एक शानदार शुरुआत की, और इसमें कप्तान ईशान किशन का बड़ा योगदान था. उन्होंने 49 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन बनाए. यह शतक न केवल उनके लिए बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में पहले कप्तान के रूप में खिताबी मुकाबले में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी था. ईशान की पारी ने झारखंड को मजबूत स्थिति में ला दिया और टीम ने 262 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया.

    हरियाणा के लिए मुश्किलें

    हरियाणा की टीम के लिए मुकाबला आसान नहीं था, और शुरुआत में ही झारखंड के गेंदबाजों ने उन्हें दबाव में डाल दिया. विकाश सिंह ने पहले ओवर में ही हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार और आशीष सिवाच को आउट कर दिया. इसके बाद यशवर्धन दलाल और अर्श कबीर विवेक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. अंत में हरियाणा की टीम 193 रनों पर सिमट गई.

    झारखंड की गेंदबाजी में था दम

    झारखंड की गेंदबाजी ने इस मुकाबले में अहम भूमिका निभाई. विकाश सिंह ने शुरुआती झटके दिए, वहीं सुशांत मिश्रा और बाल कृष्ण ने भी तीन-तीन विकेट लेकर हरियाणा की बल्लेबाजी को पूरी तरह से रोक दिया. अनुकूल रॉय ने भी अपने महत्वपूर्ण ओवर में यशवर्धन दलाल और निशांत सिंधु को आउट किया, और हरियाणा की टीम को लगातार पीछे धकेल दिया. अंत में, हरियाणा की टीम 193 रनों पर ऑलआउट हो गई और झारखंड ने यह मुकाबला 69 रनों से जीत लिया.

    ईशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा, पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और प्रदर्शन के लिए झारखंड के अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजा गया.

    ये भी पढ़ें: कभी सांप तो कभी मधुमक्खियां... जब अजीबोगरीब वजहों से रोकना पड़ा मैच; जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान