गर्म छोले के भगोने में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, दो साल पहले दाल के बर्तन में गिरकर गई थी बड़ी बहन की जान

    यह घटना 27 जून की है. प्रिया की मां घर में दुकान के लिए छोले पका रही थीं और कुछ देर के लिए बाहर चली गईं. इतने में नन्हीं प्रिया खेलते-खेलते गैस के पास पहुंच गई और खौलते छोले के भगोने में गिर पड़ी.

    Sonbhadra girl died after falling into a pot of hot chickpeas
    Image Source: Social Media

    Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी क्षेत्र से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल झकझोर कर रख दिया है. मात्र डेढ़ साल की मासूम बच्ची प्रिया, जो खेल-खेल में खौलते हुए छोले के भगोने में गिर गई, और गंभीर जलने के कारण अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जान गंवा बैठी.

    खेलते-खेलते मौत के मुंह में समा गई मासूम

    यह घटना 27 जून की है. प्रिया की मां घर में दुकान के लिए छोले पका रही थीं और कुछ देर के लिए बाहर चली गईं. इतने में नन्हीं प्रिया खेलते-खेलते गैस के पास पहुंच गई और खौलते छोले के भगोने में गिर पड़ी. उसकी चीख सुनते ही मां दौड़ी और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

    इलाज के दौरान हुई मौत

    बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया. लेकिन शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था. डॉक्टरों ने भरसक कोशिश की, लेकिन शनिवार शाम मासूम ने जिंदगी की जंग हार दी.

    दो साल पहले गई थी बड़ी बहन की जान

    इस घटना को और ज्यादा दिल दहला देने वाला बनाता है इसका कड़वा इतिहास. प्रिया के पिता शैलेंद्र ने बताया कि दो साल पहले भी ठीक इसी तारीख, 27 जून को, उनकी बड़ी बेटी सोम्या खौलती दाल के बर्तन में गिर गई थी और उसकी भी मौत हो गई थी.

    शैलेंद्र चार साल से परिवार के साथ सोनभद्र के दुद्धी में किराए पर रहकर गोलगप्पे बेचते हैं. दो बेटियों की मौत ने इस गरीब पिता को पूरी तरह तोड़ दिया है. गांव वालों के मुताबिक, बेटी के अंतिम संस्कार के बाद से शैलेंद्र किसी से बात नहीं कर पा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: 4 महीने से पत्नी लापता, मगर इंस्टा पर डाल रही Reel, तलाश में भटक रह पति, पुलिस से बोला - प्लीज ढूंढ दीजिए…