Ghazipur News: गाजीपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंच गया. खास बात यह है कि जिस पत्नी को पति पिछले 4 महीने से लापता मान रहा है, वह लगातार सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो अपलोड कर रही है.
बीवी गायब, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिव
गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के आलमपट्टी निवासी अजीत भारती ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी मधु राजभर चार महीने से घर से गायब है. अजीत का दावा है कि वह जब काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था, तभी उसकी पत्नी अपनी दोनों बेटियों को यह कहकर छोड़ गई कि वह मायके जा रही है और जल्द लौटेगी. लेकिन वह न तो मायके पहुंची और न ही वापस लौटी.
बेटियों के साथ पहुंचा पुलिस के दरवाज़े
अजीत भारती अपनी दो बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और वहां पत्नी को खोजने की गुहार लगाई. उसने बताया कि मधु हमेशा से ही सोशल मीडिया की दीवानी रही है और कई बार उसके मायकेवाले उसे भड़काते थे. जब परिवार ने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने पर आपत्ति जताई, तभी से मधु ने दूरी बनानी शुरू कर दी थी.
वीडियो बना रही है, लेकिन घर नहीं लौटी
पत्नी की तलाश में अजीत ने जब सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, तो पता चला कि वह अलग-अलग जगहों पर जाकर लगातार इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब वीडियो बना रही है. पहले भी जब पुलिस ने दबाव बनाया था, तब वह एक बार वापस लौटी थी. लेकिन अब वह फिर से लापता है.
पुलिस से मिला आश्वासन
26 जून को अजीत ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को प्रार्थना पत्र सौंपने की कोशिश की, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने पर उसने यह पत्र अपर पुलिस अधीक्षक सिटी को सौंपा. पुलिस ने भरोसा दिया है कि इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और मधु की तलाश की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद पत्नी लौटी तो पति ने खुशी में खूब छलकाए जाम, फिर थोड़ी देर में जो हुआ, सब रह गए हैरान