इंदौर के नवविवाहित जोड़े का शिलांग हनीमून ट्रिप एक दिल दहला देने वाले मर्डर केस में तब्दील हो गया. जहां पति की लाश एक पहाड़ी खाई में मिली, वहीं उसकी पत्नी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी. अब इस केस में चौंकाने वाला मोड़ आया है—पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के साथ. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने पकड़ लिया है.
हनीमून नहीं, प्लान था मर्डर?
मेघालय पुलिस और डीजीपी के अनुसार, शुरुआती जांच में साफ हुआ है कि यह महज एक हादसा नहीं था, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या थी. डीजीपी के मुताबिक, सोनम ने खुद अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची और अपराधियों को सुपारी दी. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सोनम भी शामिल है.
शिलांग की खाई में मिली थी राजा की लाश
राजा और सोनम की शादी इसी साल 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए. वे पहले कामाख्या देवी मंदिर गए और फिर मेघालय की राजधानी पहुंचे. कुछ दिनों बाद दोनों गायब हो गए, और पुलिस को राजा की लाश एक खाई से बरामद हुई.
गाजीपुर के ढाबे पर मिली सोनम, चुप है
करीब 17 दिन तक गायब रहने के बाद सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के एक ढाबे पर देखा गया. पुलिस के मुताबिक, वह मानसिक रूप से बेहद परेशान दिख रही थी और कुछ भी स्पष्ट बोलने की स्थिति में नहीं थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले की जांच में रफ्तार आई है.
मुख्यमंत्री ने की पुलिस की सराहना
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी इस केस में मेघालय पुलिस की तेज़ कार्रवाई की तारीफ की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि महज सात दिनों के भीतर पुलिस ने मर्डर केस को सुलझाने की दिशा में बड़ी सफलता पाई है. तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक महिला आरोपी ने खुद सरेंडर किया है.
अभी भी एक आरोपी फरार
हालांकि, पुलिस की कोशिशें अभी खत्म नहीं हुई हैं. मुख्यमंत्री संगमा के मुताबिक, अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः टेनेसी में विमान हादसा, रनवे तक पहुंचने से पहले पेड़ से टकराया प्लेन; 20 लोग थे सवार