टेनेसी में विमान हादसा, रनवे तक पहुंचने से पहले पेड़ से टकराया प्लेन; 20 लोग थे सवार

    अमेरिका के टेनेसी राज्य में रविवार की दोपहर एक और विमान दुर्घटना ने सभी को चौंका दिया. यह हादसा टुल्लाहोमा शहर में उस समय हुआ जब एक विमान रनवे पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था.

    Plane crash in Tennessee hit a tree
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अमेरिका के टेनेसी राज्य में रविवार की दोपहर एक और विमान दुर्घटना ने सभी को चौंका दिया. यह हादसा टुल्लाहोमा शहर में उस समय हुआ जब एक विमान रनवे पर लैंडिंग की तैयारी कर रहा था, लेकिन अचानक नियंत्रण खो बैठा और पास ही एक पेड़ से टकरा गया. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

    रनवे के पास मचा हड़कंप

    यह दुर्घटना टुल्लाहोमा के बीचक्राफ्ट म्यूजियम के नजदीक ओल्ड शेल्बीविले रोड पर दोपहर करीब 12:45 बजे घटी. टेनेसी हाईवे पेट्रोल टीम के मुताबिक, विमान में कुल 16 से 20 लोग सवार थे. जैसे ही घटना की सूचना मिली, हाईवे पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

    FAA ने विमान की पुष्टि की

    फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान "डे हैविलैंड कनाडा DHC-6" मॉडल का था. यह एक ट्विन इंजन वाला विमान है, जो आमतौर पर शॉर्ट रनवे और कम दूरी की उड़ानों के लिए प्रयोग होता है.

    प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आंखोंदेखी

    इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने पालतू कुत्तों के साथ घर के पीछे बैठी थीं, जब यह विमान उनके घर के ऊपर से गुजरा. उन्होंने बताया कि विमान काफी नीचे उड़ रहा था और नियंत्रण में नहीं दिख रहा था.

    महिला ने कहा, “मैंने देखा कि विमान लड़खड़ाता हुआ रनवे की ओर बढ़ रहा था, लेकिन अचानक एक पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गया.” हादसा रनवे से बहुत ज्यादा दूर नहीं था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लैंडिंग से कुछ ही पल पहले यह दुर्घटना हुई.

    अभी जांच जारी

    प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. यह स्पष्ट नहीं है कि हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ या पायलट की गलती के चलते. FAA और NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड) मिलकर हादसे की विस्तृत जांच करेंगे.

    ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा, G7 समिट में पाकिस्तान-आतंकवाद-खालिस्तान पर होगा बड़ा संदेश