'सिपाही बाबरी मस्जिद की ईंट रखेंगे और मुनीर पहली अजान देंगे', पाकिस्तानी महिला सांसद ने दी गीदड़भभकी

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की वरिष्ठ नेता और सीनेट सदस्य पलवाशा खान ने हाल ही में संसद में दिए अपने एक भाषण में भारत के प्रति विवादास्पद टिप्पणियाँ की हैं, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों में और कटुता आ सकती है.

    Soldiers will lay the brick of Babri Masjid and Munir will give the first Azan Pakistani female MP threatens
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की वरिष्ठ नेता और सीनेट सदस्य पलवाशा खान ने हाल ही में संसद में दिए अपने एक भाषण में भारत के प्रति विवादास्पद टिप्पणियाँ की हैं, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों में और कटुता आ सकती है.

    पलवाशा खान ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान की जनता और सेना भारत की किसी भी कार्यवाही का संयुक्त रूप से जवाब देने में सक्षम है. उन्होंने अयोध्या मुद्दे का हवाला देते हुए भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया और दावा किया कि यदि बाबरी मस्जिद पुनर्निर्मित होती है, तो उसमें पाकिस्तान की भूमिका होगी. 

    पलवाशा ने कहा, "अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनाएंगे और पिंडी (रावलपिंडी) का एक-एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा. पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहली अजान देंगे."

    गुरपतवंत सिंह पन्नू का जिक्र किया

    इसके अतिरिक्त, पलवाशा खान ने सिख समुदाय और खालिस्तानी गतिविधियों से जुड़े एक विवादास्पद नाम, गुरपतवंत सिंह पन्नू का जिक्र किया और उनके पाकिस्तान के प्रति रुख की सराहना की, जो कि भारत के लिए एक और चिंताजनक संकेत है. उन्होंने कहा, यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला करने की कोशिश करता है, तो दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे. यह बयान भारत-पाकिस्तान के बीच सांप्रदायिक और वैचारिक तनाव को और हवा देने वाला माना जा रहा है.

    राजनीतिक और निजी जीवन में विवाद

    पलवाशा खान 2008 से पाकिस्तान की राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने महिला आरक्षण सीट से सीनेट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. वर्ष 2016 में उनका नाम ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहीर उल इस्लाम के साथ जुड़ा, जिनसे उन्होंने गुप्त रूप से विवाह किया था. यह विवाह 2019 में सार्वजनिक हुआ जब एक पत्रकार ने इसका खुलासा किया. इसके बाद से दोनों के संबंधों को लेकर कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप सामने आए. वर्ष 2020 में पलवाशा ने अपने पति के खिलाफ सुरक्षा संबंधी याचिका भी दायर की थी.

    भारत से संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका

    इन सबके बीच पाकिस्तान सरकार ने एक और गंभीर दावा किया है. सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत आने वाले 24 से 36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि भारत, पहलगाम में हुई एक हालिया घटना के बहाने सैन्य दबाव बनाने की कोशिश कर सकता है. पाकिस्तान ने इस आशंका के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सतर्क करते हुए कहा है कि यदि भारत कोई आक्रामक कदम उठाता है, तो उसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा.

    तरार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित रहा है और किसी भी प्रकार की हिंसा या आतंक के विरुद्ध खड़ा रहा है.

    ये भी पढ़ें- जब-जब मिली छूट, चीन-पाकिस्तान के लिए घातक हुई सेना; जानिए कब-कब दुश्मनों को मिल चुका है करारा जवाब