कार में AC चलाकर सोने वाले हो जाएं सावधान, वरना जा सकती है जान, जरूर बरतें ये सावधानियां

    नोएडा के सेक्टर-62 में शनिवार दोपहर को एक बंद कैब में चालक सचिन और उसके साथी लक्ष्मी की लाश मिली. कार का सेंट्रल लॉक बंद था और AC चालू था. पुलिस ने शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाए.

    sleeping in car with ac on heres why its dangerous and kill
    Meta AI

    कार में गर्मी से बचने के लिए AC लगाना आम बात हो गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि कभी-कभी यह सुविधा आपकी जान के लिए खतरा भी बन सकती है? ऐसा कई बार देखने को मिला है कि लोग कार में AC ऑन करके सो जाते हैं और सांस लेने में दिक्कत होने के बावजूद उन्हें इसका एहसास तक नहीं होता. हाल ही में नोएडा से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. इस रिपोर्ट में जानिए, ये घटना कहां हुई और एक्सपर्ट क्या सलाह देते हैं.

    नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना

    नोएडा के सेक्टर-62 में शनिवार दोपहर को एक बंद कैब में चालक सचिन और उसके साथी लक्ष्मी की लाश मिली. कार का सेंट्रल लॉक बंद था और AC चालू था. पुलिस ने शुरुआती जांच में किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं पाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का कहना है कि दोनों रातभर घर नहीं लौटे और मोबाइल भी बंद था. बाद में उनकी कार सड़क किनारे मिली, जहां से यह दुखद खुलासा हुआ.

    क्या थी मौत की वजह?

    जानकारी के अनुसार, दोनों शराब के नशे में थे और संभवत: शराब पीने के बाद सीएनजी कार में AC चालू कर सो गए होंगे. जब कार में सीएनजी खत्म हुआ, तो AC भी बंद हो गया होगा, जिससे कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई और दोनों की मौत हो गई. इस तरह की घटनाएं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पहले भी हो चुकी हैं, जिनमें दम घुटने से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

    पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में कई बार कार में दम घुटने के मामले सामने आए हैं. नवंबर 2023 में सेक्टर-119 में कार में आग लगने से दो युवकों की मौत हुई थी. 2022 में एक बच्ची कार में दम घुटने से मरी थी, वहीं 2019 में अंगीठी जलाकर सोने से एक शख्स की मौत हुई थी. ये घटनाएं साफ करती हैं कि इस खतरे को नजरअंदाज करना कितना खतरनाक हो सकता है.

    कैसे बचाएं खुद को?

    • कार हमेशा खुली जगह पर पार्क करें ताकि हवा का आना-जाना बना रहे.
    • AC चलाते वक्त बीच-बीच में फैन को फ्रेश एयर मोड पर रखें.
    • कार की नियमित सर्विसिंग कराते रहें ताकि किसी तकनीकी खराबी से बचा जा सके.
    • बच्चों को कभी भी कार के अंदर अकेले न छोड़ें.
    • कूड़े या संकरी जगह पर कार न खड़ी करें.
    • जब कार के अंदर बैठें तो दरवाजे के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि ताजी हवा आती रहे.

    ये भी पढ़ें: बच्चों को अंधेरी गलियों में धकेल रहा सोशल मीडिया का एडिक्शन, सेहत पर पड़ता है बुरा असर, जानें इसके नुकसान