मध्य प्रदेश में SIR के आंकड़े जारी, हटाए गए 42 लाख वोटर्स के नाम, ऐसे चेक करें अपना नाम

    मध्य प्रदेश से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. राज्य में SIR (Systematic Voter Registration) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 42 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं.

    SIR draft voter list released in Madhya Pradesh names of over 42 lakh voters deleted
    Image Source: Social Media

    भोपाल: मध्य प्रदेश से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. राज्य में SIR (Systematic Voter Registration) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 42 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. खासकर राजधानी भोपाल में इस प्रक्रिया के दौरान चार लाख से अधिक वोटरों के नाम कटे हैं, जिससे राज्य में चुनावी तैयारी पर एक नई बहस छिड़ गई है.

    42 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम कटे

    मुख्य निवार्चन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अब तक जारी की गई प्रारूप मतदाता सूची में 5,74,06,143 मतदाताओं में से 5,31,31,983 मतदाताओं ने गणना पत्रक प्रस्तुत किए हैं. इस सूची के अनुसार, 42 लाख 74 हजार 160 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इनमें से 31.51 लाख वोटर शिफ्टेड और अब्सेंट हैं, 8.46 लाख वोटर्स की मृत्यु हो चुकी है, और 2.77 लाख मतदाता एक से अधिक जगहों पर इनरोल्ड थे.

    भोपाल में सबसे ज्यादा वोटर्स के नाम कटे

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में SIR के दौरान कुल 4 लाख 38 हजार 875 वोटर्स के नाम कटे हैं. पहले भोपाल में 21,25,908 मतदाता थे, जबकि SIR के बाद यह संख्या घटकर 16,87,033 रह गई है. सबसे ज्यादा नाम कटने वाले विधानसभा क्षेत्रों में गोविंदपुरा, नरेला, और दक्षिण पश्चिम विधानसभा शामिल हैं.

    सबसे ज्यादा नाम कहां से कटे?

    राजधानी भोपाल के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के नामों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है. सबसे ज्यादा नाम गोविंदपुरा और नरेला विधानसभा से कटे हैं. गोविंदपुरा में 97,052 वोटर्स के नाम कटे, जबकि नरेला विधानसभा में 81,235 वोटर्स के नाम सूची से बाहर हो गए. अन्य प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में मध्य, उत्तर, दक्षिण पश्चिम, हुजूर, और बैरसिया शामिल हैं, जहां लाखों वोटरों के नाम कटे हैं.

    दावे और आपत्ति की प्रक्रिया

    SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी करने के बाद, अब दावे और आपत्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 जनवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान मतदाता अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं और आवश्यक सुधार की मांग कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद, 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी.

    कैसे जांच सकते हैं अपना नाम? 

    अपना स्टेटस जांचने के लिए नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा और होमपेज के टॉप राइट कोने में उपलब्ध ‘Search your name in E-roll’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.

    मतदाता अपनेEPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) या व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल में अपनी प्रविष्टि देख सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं को यह सलाह भी दी है कि वे अंतिम सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवश्यक घोषणा के साथ फॉर्म 6 भरें. यह फॉर्म अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के पास जमा किया जा सकता है या ECINet ऐप और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है.

    ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में 8 महीनों में 409 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, NHM ने मांगी रिपोर्ट