जीरो सिवीक सेंस भाई! जब श्वेता तिवारी ने भी सोशल मीडिया के इस ट्रेंड पर बनाया VIDEO; लोगों ने कहा- फनी मोमेंट

Zero Civic Sense Trend: सोशल मीडिया आज सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह ट्रेंड्स, रील्स और वायरल कंटेंट की दुनिया बन चुका है. हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लेता है.

Shweta Tiwari Follows Zero Civic Sense Trend fans liking and commenting
Image Source: Social Media

Zero Civic Sense Trend: सोशल मीडिया आज सिर्फ बातचीत का जरिया नहीं रहा, बल्कि यह ट्रेंड्स, रील्स और वायरल कंटेंट की दुनिया बन चुका है. हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच लेता है. इंस्टाग्राम पर इन दिनों ऐसा ही एक ट्रेंड जमकर चर्चा में है, जिसका नाम है ‘जीरो सिविक सेंस’. आम यूजर्स के बाद अब टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


श्वेता तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ ‘जीरो सिविक सेंस’ ट्रेंड को फॉलो करती नजर आ रही हैं. वीडियो में बैकग्राउंड में ‘बेबी होले होले’ गाना चल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में श्वेता बार-बार फ्रेम में आकर अपनी दोस्तों की डांस रील को बाधित करती दिखती हैं, जिससे पूरा सीन काफी फनी बन जाता है. यही इस ट्रेंड की खासियत है, जिसमें जानबूझकर “डिस्टर्बेंस” दिखाकर ह्यूमर क्रिएट किया जाता है.

कैप्शन ने बढ़ाया मजा

श्वेता तिवारी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा – “जीरो सिविक सेंस भाई!”. उनका यह कैप्शन वीडियो की थीम के साथ पूरी तरह मैच करता है. एक्ट्रेस का चुलबुला अंदाज और नेचुरल एक्सप्रेशन्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं, जिसकी वजह से वीडियो तेजी से लाइक्स और व्यूज बटोर रहा है.

फैंस ने लुटाया प्यार

वीडियो सामने आते ही कमेंट सेक्शन में फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे “क्यूट और फनी मोमेंट” बताया, तो किसी ने श्वेता की खूबसूरती की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “आपका जीरो सिविक सेंस भी बहुत क्यूट है”, वहीं दूसरे ने कहा, “श्वेता मैडम हमेशा की तरह कमाल लग रही हैं.” कुल मिलाकर फैंस इस वीडियो को हल्का-फुल्का और एंटरटेनिंग बता रहे हैं.

आखिर क्या है ‘जीरो सिविक सेंस’ ट्रेंड?

दरअसल इस ट्रेंड की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई थी, जिसमें एक महिला इंफ्लुएंसर वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती है और तभी पीछे से कोई शख्स कैमरे के सामने आ जाता है. इस पर वह गुस्से में कहती है, “पीपल हैव नो सिविक सेंस, जीरो!”. यही डायलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद मीम्स बने, ट्रोलिंग हुई और लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में अपनाते हुए अपनी-अपनी रील्स बनानी शुरू कर दीं.

सितारों की एंट्री से ट्रेंड और हिट

अब जब श्वेता तिवारी जैसी पॉपुलर एक्ट्रेस इस ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं, तो साफ है कि ‘जीरो सिविक सेंस’ ट्रेंड की लोकप्रियता और बढ़ने वाली है. उनका यह वीडियो साबित करता है कि थोड़ा सा ह्यूमर और सिंपल कंटेंट भी सोशल मीडिया पर बड़ा असर छोड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: 'उन्हें टच चाहिए था'...महिला हो गई थी प्रेग्नेंट, Orry ने एल्विश के पॉडकास्ट में किया अजीबोगरीब दावा