सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना चुके ओरी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. वजह न तो उनकी वायरल तस्वीरें हैं और न ही किसी बॉलीवुड पार्टी की झलक, बल्कि एल्विश यादव के पॉडकास्ट में दिया गया उनका एक ऐसा बयान है, जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. बातचीत के दौरान ओरी ने कई मजेदार किस्से साझा किए, लेकिन एक बात ने पूरे एपिसोड को वायरल बना दिया.
ओरी का एक खास स्टाइल और पोज़ सोशल मीडिया पर पहले से ही मशहूर है, जिसमें वह सेलेब्रिटीज़ के साथ फोटो क्लिक कराते वक्त उनके चेस्ट पर हाथ रखते नजर आते हैं. इसी पोज़ को लेकर ओरी ने पॉडकास्ट में ऐसा दावा कर दिया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि उनके टच से एक महिला मां बन गई.
ओरी से संपर्क कर बैठा कपल
पॉडकास्ट के दौरान ओरी ने बताया कि एक कपल पिछले आठ सालों से संतान की इच्छा रखता था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी. इसी दौरान महिला के पति ने ओरी से संपर्क किया. उस शख्स का कहना था कि उसने सुना है कि ओरी के टच से चमत्कार हो सकता है. ओरी ने साफ किया कि उन्होंने कभी इस तरह का दावा नहीं किया, लेकिन सामने वाले की जिद और विश्वास के चलते वह मान गए.
टच के बदले मिली फीस
ओरी ने खुलासा किया कि इस पूरे मामले में उन्हें पेमेंट भी दी गई थी. हालांकि उन्होंने महिला को नहीं, बल्कि उसके पति को टच किया. ओरी ने इस किस्से को मजाकिया लहजे में सुनाते हुए कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनसे कहा गया था.
तीन महीने बाद मिली खुशखबरी
ओरी के मुताबिक, करीब तीन महीने बाद उसी शख्स ने उन्हें फोन कर बताया कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट हो गई है. यह सुनकर खुद ओरी भी हैरान रह गए. उन्होंने इस पूरे अनुभव को हल्के-फुल्के अंदाज में साझा किया, लेकिन यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़
ओरी के इस बयान के बाद इंटरनेट पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ इसे मजाक और संयोग बता रहे हैं, तो कुछ इसे महज एक दिलचस्प कहानी मान रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ओरी के बेबाक और अनोखे अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
पॉडकास्ट में और भी कई खुलासे
इस पॉडकास्ट में ओरी ने सिर्फ यही नहीं, बल्कि अपनी बेस्ट फ्रेंड सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और इब्राहिम अली खान को लेकर भी कई बातें कहीं. उन्होंने इब्राहिम को ‘बेशर्म’ तक कह दिया, जिससे यह एपिसोड और ज्यादा चर्चा में आ गया. ओरी का यही बेफिक्र और अलग अंदाज एक बार फिर उन्हें सोशल मीडिया का टॉपिक बना गया.
यह भी पढ़ें: एन्सेंबल कास्ट के साथ आया ‘यादव जी की लव स्टोरी’ का दमदार पोस्टर, सोशल मीडिया पर छाया