पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकारी दावे चाहे जितनी भी बार "स्थिति नियंत्रण में" की रट लगाएं, लेकिन जमीनी सच्चाई कुछ और ही तस्वीर पेश करती है. वर्ष 2024 में बलूचिस्तान में हिंसा की रफ्तार इतनी तेज रही है कि औसतन हर तीसरे दिन एक आम नागरिक की हत्या दर्ज हुई है. ये आंकड़े न सिर्फ चौंकाने वाले हैं, बल्कि इस बात का प्रमाण भी हैं कि सरकार की पकड़ इस इलाके पर लगातार कमजोर होती जा रही है.
ब्रिटिश एनजीओ Action on Armed Violence (AOAV) और पाकिस्तान के प्रमुख अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल अब तक बलूचिस्तान में 120 से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है. इस लिस्ट में सेना या अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल नहीं हैं, बल्कि ये केवल आम लोगों की गिनती है. हमलों की जिम्मेदारी अक्सर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जैसे अलगाववादी संगठनों पर डाली जाती है, जिसने अकेले 119 नागरिकों को या तो मौत के घाट उतारा या घायल किया.
हिंसा के बदलते पैटर्न
AOAV के डेटा के मुताबिक, पूरे पाकिस्तान में 2024 में अब तक 248 हिंसक घटनाएं दर्ज की गईं, जो कि पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हैं. हालांकि नागरिकों की कुल हताहत संख्या में 9 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह गिरावट हिंसा के कम होने का संकेत नहीं, बल्कि उसके फैलाव और बेतरतीबी का संकेत है.
सबसे अहम बात यह है कि इन घटनाओं में 76 प्रतिशत मामलों में गैर-राज्य तत्व—यानी आतंकवादी और विद्रोही संगठनों—की संलिप्तता पाई गई है. इसका सीधा मतलब है कि राज्य की पकड़ इन इलाकों में बेहद कमजोर होती जा रही है.
पाकिस्तान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में शामिल
AOAV की रिपोर्ट में पाकिस्तान को उन 15 देशों की सूची में सातवां स्थान मिला है, जहां विस्फोटक हथियारों से सबसे ज्यादा नागरिक प्रभावित हुए हैं. 2024 में अब तक 790 नागरिकों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 210 की मौत हुई है.
स्कूल बस पर हमला—नरसंहार जैसी वारदात
21 मई को बलूचिस्तान के खुजदार जिले में जो कुछ हुआ, उसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया. एक स्कूल बस पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम छह लोगों की जान चली गई, जिनमें चार मासूम स्कूली बच्चे शामिल थे. इस हमले में 53 लोग घायल हुए, जिनमें 39 बच्चे थे. इस वीभत्स हमले की संयुक्त राष्ट्र ने भी तीखी निंदा की थी.
ये भी पढ़ेंः राफेल से टकराएगा J-10C! अमेरिका के पड़ोसी पर डोरे डाल रहा चीन, डींगें हांकते रहेंगे ट्रंप; खेला करेगा ड्रैगन!