भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम जनजीवन पर भी साफ़ दिखाई देने लगा है. पाकिस्तान की ओर से की गई ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश के बाद अब भारत ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ा कदम उठाया है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात और हरियाणा जैसे सीमावर्ती राज्यों में अगले तीन दिन तक सभी शैक्षणिक संस्थानों—सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
इस एहतियाती कदम का दायरा सिर्फ सीमावर्ती जिलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब चंडीगढ़, पंचकूला और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
पंजाब में पूरे राज्य में लागू हुआ स्कूल बंदी का फैसला
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी कि राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज 3 दिन के लिए बंद रहेंगे. पहले यह निर्णय केवल सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, गुरदासपुर और अमृतसर—के लिए था, लेकिन पाकिस्तान की हरकत को देखते हुए यह पूरे राज्य पर लागू कर दिया गया है.
राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक सतर्कता
राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है और स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. चंडीगढ़ और ट्राईसिटी क्षेत्र के पंचकुला में भी यही कदम उठाया गया है.
कश्मीर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच शिक्षण संस्थान बंद
जम्मू-कश्मीर में पहले कुछ जिलों—कठुआ, कुपवाड़ा, बारामूला, श्रीनगर और अवंतीपोरा—में स्कूलों की छुट्टी का आदेश था, लेकिन अब पूरे प्रदेश में यह आदेश लागू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में मौसम ने बदली करवट, बारिश खत्म; अब लू और तेज गर्मी से दो-दो हाथ की तैयारी