बिहार में अब मौसम ने गर्मी का रुख पकड़ लिया है. कुछ दिनों की राहत देने वाली बारिश और ठंडी हवाओं के बाद अब सूरज की तपिश अपना असर दिखाने लगी है. 8 मई से मौसम ने करवट ली है और अब राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव (लू) और हॉट डे की शुरुआत हो चुकी है.
गया में तापमान 40 डिग्री के पार
गया में तापमान ने 40.2°C की सीमा पार कर ली, वहीं पटना समेत कई जिलों में भी तेज धूप और उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश और हवाएं देखने को मिलीं, लेकिन वह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी.
सुबह की राहत, दिन में कड़ी धूप
सुबह के वक्त मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और समस्तीपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई और हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, वैसे-वैसे धूप की तल्खी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया.
कैमूर, गया, औरंगाबाद में शाम को बूंदाबांदी
शाम होते-होते कुछ जिलों — जैसे कैमूर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल और जहानाबाद — में हल्की बारिश हुई, लेकिन अब मौसम विभाग का साफ कहना है कि 9 मई तक मौसम सामान्य रहेगा, पर 10 मई से स्थिति तेजी से बदलेगी.
10 मई से बढ़ेगा पारा, लू के हालात
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 10 से 16 मई के बीच बिहार के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की आशंका है. खासकर उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य और दक्षिण बिहार के जिलों में हीट वेव और हॉट डे के हालात गंभीर हो सकते हैं. तापमान में करीब 10 डिग्री तक का उछाल देखा जा सकता है.
पछुआ हवा बन रही गर्मी की वजह
मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि अब पूर्वा हवाओं की जगह पछुआ हवा बिहार में प्रवेश कर रही है. ओडिशा क्षेत्र में सक्रिय प्रति चक्रवातीय परिसंचरण के कारण यह गर्म और शुष्क हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं, जिससे पूरे राज्य में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बन रही है.
किन जिलों में सबसे ज्यादा असर?
हीट वेव और लू का सबसे ज्यादा असर इन जिलों में देखने को मिलेगा:
कम असर वाले क्षेत्र
वहीं, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार जैसे जिलों में लू और हॉट डे का असर अपेक्षाकृत कम रहेगा.
क्या करें इस मौसम में?
ये भी पढ़ेंः क्या है पाकिस्तान का AWACS सिस्टम, जिसके भारत ने परखच्चे उड़ा दिए? जानिए आतंकिस्तान कैसे करता है इसका इस्तेमाल