बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों विवादों के घेरे में हैं. एक जातिगत बयान के चलते उन्हें सोशल मीडिया से लेकर समाज के एक बड़े वर्ग तक से तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. मामला इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ कई जगहों पर शिकायतें दर्ज हो गईं. अब अनुराग ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है.
दरअसल, हाल ही में एक जवाबी बयान में अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था. इस बयान से न सिर्फ ब्राह्मण समुदाय के लोग आहत हुए, बल्कि उनके अपने चाहनेवालों और फिल्म इंडस्ट्री के साथियों ने भी इस पर असहमति जताई. मनोज मुंतशिर शुक्ला जैसे नामों ने उन्हें मर्यादा में रहने की सलाह दी.
सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे अनुराग कश्यप ने अब एक लंबा पोस्ट शेयर कर अपनी गलती को स्वीकार किया है और बिना किसी लाग-लपेट के माफी भी मांगी है.
"गुस्से में मर्यादा लांघ दी..." – अनुराग कश्यप
अपने पोस्ट में अनुराग लिखते हैं,
"मैं गुस्से में किसी एक व्यक्ति को जवाब देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उस दौरान मैंने पूरे ब्राह्मण समाज को लपेटे में ले लिया. वो समाज, जिसके कई लोग मेरे अपने हैं, मेरे जीवन और करियर में हमेशा साथ रहे हैं, आज वो मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार, मेरे शुभचिंतक, मेरे सहयोगी – सब मेरी भाषा से दुखी हैं. मैं दिल से माफी मांगता हूं."
उन्होंने आगे कहा कि गुस्से में उन्होंने जो भाषा इस्तेमाल की, वह विषय से भटका हुआ था और उसमें मर्यादा नहीं थी. साथ ही वादा किया कि वो आगे से अपने शब्दों और गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे.
माफी के बाद भी जारी ट्रोलिंग
अनुराग कश्यप की इस माफी पर भी प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं. कुछ यूजर्स जहां उन्हें ट्रोल कर रहे हैं कि यह सोचने की बात पहले थी, वहीं कुछ लोग उनकी ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. एक वर्ग ऐसा भी है जो उनके बयान के पीछे के इरादे को सही मानता है, लेकिन भाषा को अस्वीकार्य.
पहले भी दे चुके हैं 'सरकास्टिक माफी'
गौरतलब है कि इससे पहले भी अनुराग कश्यप ने एक तरह से माफी मांगी थी, लेकिन वह एक तंज भरे लहजे में थी, जिसे लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन इस बार उन्होंने स्पष्ट तौर पर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगकर मामला शांत करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ेंः Gold Price : पहली बार सोना ₹1 लाख के पार, जानिए क्या है इस 'सुनहरी' उछाल के पीछे की बड़ी वजह