सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए यह समय बेहद अहम है. लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती 2026 की प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचा दिया है. आवेदन की डेडलाइन नजदीक है और अब अभ्यर्थियों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका हाथ से निकल सकता है.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग में कुल 7,994 लेखपाल पदों को भरा जाएगा. आयोग द्वारा जारी विवरण के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए 3,205 पद निर्धारित किए गए हैं. वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2,158 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1,679 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 160 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 792 पद आरक्षित रखे गए हैं. यह भर्ती अभियान प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए स्थायी और सम्मानजनक सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर माना जा रहा है.
आवेदन की अंतिम तारीख कब तक?
UPSSSC के आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है. आयोग ने उम्मीदवारों को स्पष्ट सलाह दी है कि वे अंतिम दिन का इंतजार न करें, क्योंकि इस दौरान वेबसाइट पर तकनीकी दिक्कतें या सर्वर स्लो होने की समस्या आ सकती है. समय रहते आवेदन पूरा करना ही सुरक्षित विकल्प है.
कौन कर सकता है आवेदन, कैसे होगा चयन?
लेखपाल भर्ती 2026 में शामिल होने के लिए सिर्फ 12वीं पास होना पर्याप्त नहीं है. अभ्यर्थी का UPSSSC द्वारा आयोजित PET 2025 परीक्षा में शामिल होना और वैध स्कोर कार्ड होना अनिवार्य शर्त है. PET स्कोर के बिना मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होगी. पहले चरण में PET स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित होगी. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और अंत में मेडिकल परीक्षण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी.
लेखपाल की सैलरी और भत्ते
वेतन की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अंतर्गत ₹21,700 से ₹69,100 तक का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य अनुमन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी, जिससे कुल सैलरी आकर्षक हो जाती है.
आवेदन शुल्क और सुधार का मौका
इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये तय किया गया है. यदि फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, तो आयोग ने सुधार का भी अवसर दिया है. अभ्यर्थी 4 फरवरी 2026 तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए 28 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें: यंत्र इंडिया लिमिटेड में इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और चयन के बारे में पूरी जानकारी