Sara Tendulkar Viral Video: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी और उभरती हुई एंटरप्रेन्योर सारा तेंदुलकर एक बार फिर इंटरनेट पर चर्चा के केंद्र में आ गई हैं. वजह न तो उनका कोई नया बिजनेस कदम है और न ही कोई इवेंट अपीयरेंस, बल्कि गोवा से जुड़ा एक वायरल वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दे दिया है. इस वीडियो के सामने आते ही जहां कुछ लोग सारा को ट्रोल करने लगे, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स उनके बचाव में भी उतर आए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा तेंदुलकर अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा की एक सड़क पर टहलती दिखाई दे रही हैं. वीडियो कब का है, इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, क्लिप में सारा के हाथ में एक बोतल नजर आती है, जिसे लेकर कुछ यूजर्स ने बिना पुष्टि के यह दावा कर दिया कि वह बीयर की बोतल है. इसी अनुमान के आधार पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. कुछ लोगों ने इसे नए साल के जश्न से जोड़ते हुए भी दावे किए, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
From cricket royalty’s daughter to Insta’s bold muse — Sara’s thickness rewrote the frame 🥵😜 #SaraTendulkar #CricketTwitter pic.twitter.com/bu7FtgVPPB
— Bollywoodbuzz (@Bollywoodbuzz95) December 25, 2025
ट्रोलिंग और नैतिकता पर सवाल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने सारा तेंदुलकर को निशाने पर लेते हुए उनके पिता सचिन तेंदुलकर की छवि से इस वीडियो की तुलना शुरू कर दी. एक यूजर ने टिप्पणी की कि “जिस चीज से पिता ने हमेशा दूरी बनाई, उसी को बेटी ने अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना लिया.”वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि “आज की पीढ़ी बिना नशे के जीना ही नहीं जानती.” कुछ लोगों ने इसे परवरिश और पैसे से जोड़ते हुए भी आलोचनात्मक टिप्पणियां कीं.
सचिन तेंदुलकर ने कभी भी तम्बाकू सिगरेट पान मसाला और अल्कोहल जैसी चीजों को प्रमोट नहीं किया।
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 31, 2025
लेकिन अपनी बेटी सारा तेंदुलकर को नशे से दूर नहीं रख पाए।
सारा तेंदुलकर अपने तीन दोस्तों के साथ गोवा की सड़कों पर घूमती दिख रही हैं, उनके हाथ में बियर की बॉटल भी नजर आ रही है।
इसका… pic.twitter.com/atBoM1IxvL
समर्थन में भी उठी आवाजें
हालांकि, ट्रोलिंग के साथ-साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स सारा के समर्थन में भी सामने आए. समर्थकों का कहना है कि बिना किसी ठोस जानकारी के किसी की निजी जिंदगी पर सवाल उठाना गलत है. कई लोगों ने यह भी कहा कि किसी वीडियो में बोतल दिखने भर से उस पर आरोप लगाना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन भी है. इस पूरे विवाद ने एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलिंग, पब्लिक फिगर्स की निजी जिंदगी और नैतिक पुलिसिंग जैसे मुद्दों को चर्चा में ला दिया है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, मिचेल मार्श को मिली कप्तानी