Bigg boss punjab flood: बिग बॉस 19 भले ही एंटरटेनमेंट और ड्रामे के लिए मशहूर हो, लेकिन कभी-कभी ये शो इंसानियत और ज़िम्मेदारी का आईना भी दिखा जाता है. इस वीकेंड का वार कुछ ऐसा ही पल लेकर आया, जब सलमान खान ने सिर्फ कंटेस्टेंट्स की नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों की आंखें खोलने वाला एक संदेश दिया.
शो में हर हफ्ते होने वाली लड़ाइयां कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार बहस "एक चम्मच पोहा" को लेकर हुई थी. फरहाना और बसीर की बहस भले ही छोटी दिखी हो, लेकिन सलमान खान ने इसे एक बहुत बड़ी सामाजिक चेतावनी में बदल दिया.
Ek hi dil hai bhai kitne baar jeetoge ❤️#SalmanKhan𓃵 pic.twitter.com/aUtonk2HBS
— 𝐒𝐚𝐥𝐦𝐚𝐧𝐢𝐚𝐜🔥 (@beinggg_human) September 7, 2025
उन्होंने कहा, "पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में तबाही मची है. खेत डूब चुके हैं, किसानों के पास खुद के खाने को कुछ नहीं बचा. और हम यहां... एक चम्मच खाने पर लड़ रहे हैं और बर्बादी कर रहे हैं?"
"लंगर बांटने वाले आज खुद भूखे हैं"
सलमान ने खासतौर पर पंजाब के लोगों और किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह वो कम्युनिटी है जो लंगर की संस्कृति के लिए जानी जाती है. उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों को खाना खिलाया है, बिना भेदभाव के, बिना कोई उम्मीद के. सलमान ने कहा, "अब जब उन पर आफ़त आई है, तो हमारा फर्ज़ बनता है कि हम उनके लिए कुछ करें और कम से कम खाने की कद्र तो करें."
"पोहा है, लेकिन सम्मान से जुड़ा है"
फरहाना को सीधे संबोधित करते हुए सलमान बोले, "अन्न की तौहीन मत करो. हमारे कल्चर में आखिरी दाना तक खाना खाने की परंपरा रही है. ये सिर्फ आदत नहीं, ये कृतज्ञता है."
बिग बॉस बना मंच एक ज़िम्मेदार भारत के लिए
सलमान की बातों के दौरान घर का माहौल एकदम गंभीर हो गया. शोर-शराबा करने वाले कंटेस्टेंट्स भी चुपचाप बैठे रहे. ऐसा लगा मानो हर किसी ने पहली बार "फूड वेस्टेज" के पीछे की असलियत समझी हो.