एक चम्मच पोहा... और भाईजान की खरी-खरी! बिग बॉस 19 में खाने की बर्बादी पर भड़के सलमान खान, पंजाब बाढ़ का किया जिक्र

    Bigg boss punjab flood: बिग बॉस 19 भले ही एंटरटेनमेंट और ड्रामे के लिए मशहूर हो, लेकिन कभी-कभी ये शो इंसानियत और ज़िम्मेदारी का आईना भी दिखा जाता है. इस वीकेंड का वार कुछ ऐसा ही पल लेकर आया, जब सलमान खान ने सिर्फ कंटेस्टेंट्स की नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों की आंखें खोलने वाला एक संदेश दिया.

    Salman Khan got angry over wastage of food in Bigg Boss 19 mentioned Punjab flood
    Image Source: Social Media/ ANI

    Bigg boss punjab flood: बिग बॉस 19 भले ही एंटरटेनमेंट और ड्रामे के लिए मशहूर हो, लेकिन कभी-कभी ये शो इंसानियत और ज़िम्मेदारी का आईना भी दिखा जाता है. इस वीकेंड का वार कुछ ऐसा ही पल लेकर आया, जब सलमान खान ने सिर्फ कंटेस्टेंट्स की नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों की आंखें खोलने वाला एक संदेश दिया.

    शो में हर हफ्ते होने वाली लड़ाइयां कोई नई बात नहीं, लेकिन इस बार बहस "एक चम्मच पोहा" को लेकर हुई थी. फरहाना और बसीर की बहस भले ही छोटी दिखी हो, लेकिन सलमान खान ने इसे एक बहुत बड़ी सामाजिक चेतावनी में बदल दिया.

    उन्होंने कहा, "पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में तबाही मची है. खेत डूब चुके हैं, किसानों के पास खुद के खाने को कुछ नहीं बचा. और हम यहां... एक चम्मच खाने पर लड़ रहे हैं और बर्बादी कर रहे हैं?"

    "लंगर बांटने वाले आज खुद भूखे हैं"

    सलमान ने खासतौर पर पंजाब के लोगों और किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह वो कम्युनिटी है जो लंगर की संस्कृति के लिए जानी जाती है. उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों को खाना खिलाया है, बिना भेदभाव के, बिना कोई उम्मीद के. सलमान ने कहा,  "अब जब उन पर आफ़त आई है, तो हमारा फर्ज़ बनता है कि हम उनके लिए कुछ करें और कम से कम खाने की कद्र तो करें." 

    "पोहा है, लेकिन सम्मान से जुड़ा है"

    फरहाना को सीधे संबोधित करते हुए सलमान बोले, "अन्न की तौहीन मत करो. हमारे कल्चर में आखिरी दाना तक खाना खाने की परंपरा रही है. ये सिर्फ आदत नहीं, ये कृतज्ञता है."

    बिग बॉस बना मंच एक ज़िम्मेदार भारत के लिए

    सलमान की बातों के दौरान घर का माहौल एकदम गंभीर हो गया. शोर-शराबा करने वाले कंटेस्टेंट्स भी चुपचाप बैठे रहे. ऐसा लगा मानो हर किसी ने पहली बार "फूड वेस्टेज" के पीछे की असलियत समझी हो.

    यह भी पढ़ें- बिग बॉस 19 में हंगामा हाई वोल्टेज! मुनव्वर फारुकी का रोस्ट शो, जानवरों वाले टैग्स और शहनाज़ के भाई की वाइल्ड कार्ड एंट्री