Bigg Boss 19 Latest Episode: बिग बॉस 19 इन दिनों अपने हर एपिसोड में नया ड्रामा और एंटरटेनमेंट परोस रहा है. जहां एक तरफ वीकेंड का वार सलमान खान के करारे तानों से गरम रहा, वहीं 7 सितंबर का एपिसोड तो पूरे सीज़न का अब तक का सबसे मसालेदार साबित हुआ! जानिए क्या-क्या रहा खास.
शो में एक टास्क के दौरान सलमान खान ने घरवालों को अपने फेलो कंटेस्टेंट्स को जानवरों के टैग देने को कहा. किसी को गिरगिट बताया गया, किसी को मगरमच्छ, तो किसी को शेर! मज़ेदार था लेकिन साथ में तंज भी गहरे थे. ये राउंड जहां कुछ के लिए एंटरटेनमेंट था, वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स को यह कड़वा घूंट भी लगा.
मुनव्वर फारुकी का रोस्ट अटैक: सबकी बैंड बजा दी!
मुनव्वर फारुकी ने किया स्टेज कब्जा और शुरू हुआ उनका फुल ऑन रोस्ट मोड!
प्रणीत पर पहला पंच: "अगर दो दिन पहले रोस्ट कर देते तो मैं यहां नहीं होता!"
अभिषेक को सुनाया स्कूटर वाला ताना: "मेरे चाचा आपके फैन हैं… उनके पास भी ऐसा ही स्कूटर है!"
आवेज दरबार पर कटाक्ष: “दिख ही नहीं रहे हो भाई!”
तान्या को मच्छरदानी ब्रैंड का चेहरा बताया.
अमाल मलिक को उनके खर्राटों के लिए किया टारगेट.
इसके अलावा मुनव्वर ने कुल्लू और साहिबा को भी नहीं छोड़ा. दर्शकों के लिए ये सेगमेंट फुल ऑन फनी फेस्टिवल बना.
शहबाज की एंट्री और शहनाज़ की इमोशनल अपील
बिग बॉस के मंच पर आईं शहनाज़ गिल, लेकिन अपने लिए नहीं, बल्कि अपने भाई शहबाज बदेशा के लिए. दिल जीतने वाली इस बहन ने सलमान से रिक्वेस्ट की, "सर, इसे कुछ काम दीजिए… 7 साल से इसका सपना है इस शो का हिस्सा बनना!" शहबाज़ ने सलमान को इंप्रेस करने के लिए गाना गाया, डांस किया और फुल जोश में दिखे.
यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान की टूटेगी हेकड़ी! वॉरशिप और पनडुब्बियों को लेकर इंडियन नेवी का स्पेशल प्लान, जानें पूरा मामला