एमएस धोनी को रुतुराज गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम पर कर दिया अनफॉलो? सोशल मीडिया पर हड़कंप

    आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद से टीम अब तक कोई भी मैच नहीं जीत सकी है.

    Ruturaj Gaikwad unfollowed MS Dhoni on Instagram
    एमएस धोनी और रुतुराज गायकवाड़ | Photo: ANI

    आईपीएल के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद से टीम अब तक कोई भी मैच नहीं जीत सकी है. बीते शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में चेन्नई की लगातार पांचवीं हार थी. अब तक टीम के खाते में केवल 2 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में CSK नौवें स्थान पर है.

    रुतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया

    इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और बात चर्चा में है. कुछ फैंस का दावा है कि चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, कुछ लोग कह रहे हैं कि रुतुराज ने धोनी को कभी फॉलो ही नहीं किया था. इस बारे में कोई पक्की जानकारी या सबूत सामने नहीं आया है.

    यह चर्चा इसलिए भी गर्म है क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. उनकी कोहनी (elbow) में चोट लगी है. उनके बाहर होने के बाद एमएस धोनी को दोबारा टीम की कप्तानी दी गई है.

    2022 में धोनी ने कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी

    इससे पहले आईपीएल 2022 में धोनी ने कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते धोनी ने फिर से कमान संभाली थी. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले उन्होंने कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को दी थी.

    11 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 103 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने यह लक्ष्य सिर्फ 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Mausam 12 April 2025 : दिल्ली में आज भी बरसेंगे बदरा, जानिए बिहार-यूपी में कैसा रहेगा मौसम