Aaj Ka Mausam 12 April 2025 : पिछले 3-4 दिनों में देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम अचानक बदल गया है. मैदानी इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है.
दिल्ली की बात करें तो यहां बीते दो दिन हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली और एनसीआर में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश
बिहार और उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में हल्की बारिश और तेज आंधी का असर देखा गया है. आज भी इन दोनों राज्यों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
पिछले तीन दिनों में बिहार में 80 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि उत्तर प्रदेश में 22 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा झारखंड में 4 और हरियाणा व उत्तराखंड में 2-2 लोगों की मौत की खबर है. खेतों में पानी भर जाने से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज गर्मी का असर
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के इंदौर में तेज गर्मी का असर देखने को मिला. यहां लू लगने से 4 मोरों की मौत हो गई है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और कुछ जिलों में यह 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है.
राजस्थान में भी मौसम का मिजाज बदला है. यहां एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.
बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के इलाकों में दोपहर बाद आंधी चल सकती है और हल्की बारिश हो सकती है. उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर के कुछ हिस्सों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 12 April 2025 : आज मालव्य राजयोग से मिलेगा लाभ, जानिए किन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन