रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन स्पाइडर वेब’ के बाद से रूस और अधिक आक्रामक हो गया है. अब रूस हर दिन यूक्रेनी शहरों को निशाना बना रहा है, और हालिया निशाना बना है खार्कीव शहर. 12 जून की रात को रूस ने खार्कीव पर जबरदस्त ड्रोन हमले किए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन हमलों में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए.
रिहायशी इलाकों, स्कूलों, किंडरगार्टन और अहम सार्वजनिक सुविधाओं को नुकसान
मॉस्को टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हमले में लगभग 60 लोग घायल हुए हैं, लेकिन यूक्रेनी मीडिया इस बात को खारिज करते हुए सिर्फ 12 घायलों की बात कर रहा है. इन घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. खार्कीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि कुल 11 ड्रोन शहर पर गिराए गए और एक अतिरिक्त ड्रोन भी गिरा, लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ. इन हमलों ने रिहायशी इलाकों, स्कूलों, किंडरगार्टन और अहम सार्वजनिक सुविधाओं को नुकसान पहुंचाया है. कई कारें जल गईं और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि हमलों के बाद कई इलाकों में आग फैल चुकी थी.
यह कोई पहली घटना नहीं थी. महज एक दिन पहले, 11 जून को भी रूस ने खार्कीव पर बड़ा ड्रोन हमला किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 64 लोग घायल हुए थे, जिनमें नौ बच्चे भी शामिल थे. इलाके के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने बताया था कि एक ड्रोन वेयरहाउस की छत पर गिरा, लेकिन फटा नहीं. इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर आग लग गई थी और एक रिहायशी इमारत का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.
रूस की रणनीति अब सिर्फ एक क्षेत्र पर केंद्रित नहीं
10 जून को भी रूस ने कीव और ओडेसा जैसे शहरों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे. इन हमलों में भी तीन लोगों की जान गई और बारह लोग घायल हुए थे. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि रूस की रणनीति अब सिर्फ एक क्षेत्र पर केंद्रित नहीं है, बल्कि वह यूक्रेन के प्रमुख शहरों को लगातार निशाना बना रहा है.
इन सबके बीच बुधवार को एक अलग ही खबर सामने आई जिसने युद्ध की मानवीय सच्चाई को उजागर किया. रूस ने यूक्रेन को युद्ध में मारे गए 1212 सैनिकों के शव सौंपे हैं. यह आदान-प्रदान इस्तांबुल में हुई शांति वार्ता के बाद संभव हुआ है. यूक्रेन की कैदियों से जुड़ी समन्वय समिति और रूस के सांसद शम्सैल सरालिएव ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, शवों की अदला-बदली को लेकर दोनों देशों के बीच बीते कुछ दिनों से टकराव चल रहा था और एक-दूसरे पर देरी का आरोप लगाया जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः सोनम से क्यों कांपता था राज? बोला- वो मुझसे प्यार करती थी, लेकिन मैं...; प्रेमी ने खोले कई राज