सोनम से क्यों कांपता था राज? बोला- वो मुझसे प्यार करती थी, लेकिन मैं...; प्रेमी ने खोले कई राज

    इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी भी अपनी नई दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर जाने को लेकर बेहद उत्साहित थे. उन्होंने सबकुछ प्लान किया—डेस्टिनेशन से लेकर ठहरने तक.

    Why Raj tremble of Sonam Meghalaya Murder Case
    Image Source: Social Media

    शादी के बाद हनीमून पर जाना एक नई ज़िंदगी की शुरुआत का खूबसूरत हिस्सा होता है. लेकिन जब वही हनीमून किसी खौफनाक साजिश की पटकथा बन जाए, तो वो रिश्तों की नींव पर ही सवाल खड़ा कर देता है.

    इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी भी अपनी नई दुल्हन सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर जाने को लेकर बेहद उत्साहित थे. उन्होंने सबकुछ प्लान किया—डेस्टिनेशन से लेकर ठहरने तक. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनके भरोसे और प्यार के पीछे एक साजिश पल रही है, जो उन्हें मेघालय से कभी लौटने नहीं देगी.

    हनीमून नहीं, एक प्लांड मर्डर ट्रिप

    राजा और सोनम ने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को हनीमून के लिए चुना था. लेकिन इस सपनों की ट्रिप का अंजाम मौत था. राजा की निर्मम हत्या कर दी गई और उनके शव के साथ सिर्फ दुख और सवाल लौटे. मामले की जांच में जो सच सामने आया, उसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को सन्न कर दिया.

    गुस्सैल सोनम और उसका खतरनाक प्लान

    हत्या के मामले में मुख्य आरोपी बनी सोनम रघुवंशी को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं. उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने पूछताछ में बताया कि सोनम न सिर्फ गुस्से के लिए कुख्यात थी, बल्कि उसका व्यवहार इतना कड़ा था कि कर्मचारी उससे बात करने में भी डरते थे. राज ने स्वीकार किया कि वह भी सोनम से डरता था, लेकिन फिर भी वो उससे प्यार करने लगी. इसी दौरान दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.

    परिवार को पहले से था शक

    राजा के परिवार ने पहले ही सोनम के व्यवहार को लेकर शंका जताई थी. उनके भाई विपिन रघुवंशी और बहन सृष्टि रघुवंशी ने कहा कि सोनम अक्सर गुस्से में दिखाई देती थी और उनके हावभाव संदेहास्पद थे. परिवार ने यह भी दावा किया कि मात्र कुछ मिनटों की बातचीत के बाद ही उन्हें यकीन हो गया था कि सोनम इस हत्या में शामिल है.

    जांच और कबूलनामे की गुत्थी

    डीआईजी मारक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और कोर्ट में पेशी की जा चुकी है. सभी आरोपियों ने अपनी साजिश में संलिप्तता स्वीकार कर ली है, लेकिन सबसे अहम सबूत—सोनम का मोबाइल फोन—अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस ने वारदात के दिन आरोपियों द्वारा पहने गए कपड़े ज़रूर बरामद कर लिए हैं, लेकिन डिजिटल साक्ष्य की कमी अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है.

    मास्टरमाइंड कौन? सच्चाई की तलाश जारी

    अभी तक की पूछताछ में एक दिलचस्प बात सामने आई है—सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं.

    • सोनम का कहना है: राज ने सबकुछ प्लान किया.
    • राज का कहना है: सोनम ही इस साजिश की असली कर्ता-धर्ता है.

    पुलिस का मानना है कि जब सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर गहन पूछताछ की जाएगी, तभी असली साजिशकर्ता का चेहरा सामने आएगा. हालांकि, सोनम और राज—दोनों ने अब तक अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है. मेघालय पुलिस द्वारा आमने-सामने पूछताछ में साजिश की रूपरेखा और भी साफ हो चुकी है.

    ये भी पढ़ेंः ना राज, ना राजा... सोनम की मोहब्बत तो कोई और ही? पति की हत्या के लिए इस्तेमाल किए कई मोहरे