Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से जारी खूनी संघर्ष अब एक निर्णायक मोड़ पर आ सकता है. इस युद्ध को खत्म करने की दिशा में एक नई कोशिश तब सामने आई जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान किया कि वह सोमवार सुबह 10 बजे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे. ट्रंप का कहना है कि इस संवाद का उद्देश्य ‘खूनी युद्ध को खत्म करना’ है.
रूस-यूक्रेन को लेकर ट्रंप का प्लान
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट में कहा, “उम्मीद है कि सोमवार का दिन उपयोगी साबित होगा. एक संभावित सीजफायर पर सहमति बनेगी और यह भयानक युद्ध, जो कभी शुरू ही नहीं होना चाहिए था, आखिरकार खत्म होगा.”
ट्रंप की योजना है कि वह पहले पुतिन से बात करेंगे, फिर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से संवाद करेंगे और उसके बाद NATO प्रतिनिधियों से मिलकर शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे. ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि हर हफ्ते औसतन 5,000 सैनिकों की जान जा रही है, और अब समय आ गया है कि इस 'खूनी बर्बादी' पर विराम लगाया जाए.
इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तुर्की के अंताल्या में NATO देशों की बैठक में स्पष्ट किया था कि यह संघर्ष सैन्य ताकत से नहीं सुलझेगा. कूटनीति ही इसका एकमात्र समाधान है.
पिछली शांति वार्ता विफल रही
उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 मई को कीव प्रशासन को बिना किसी शर्त के सीधी वार्ता का प्रस्ताव दिया था. गौरतलब है कि 2022 में हुई बातचीत विफल रही थी और तब से अब तक हालात और बिगड़ते ही गए हैं. अब सवाल यह है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप की यह पहल युद्ध को विराम दिला सकेगी? क्या सोमवार का दिन शांति की ओर पहला ठोस कदम साबित होगा? दुनिया की नजरें इस अहम बातचीत पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें: कितना झूठ बोलते हैं डोनाल्ड ट्रंप? पहले ढोल पीटते हैं फिर मुकर जाते हैं, 2 दिन में बोलीं 2 भ्रामक बातें