रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष अब नए आयाम तक पहुंच चुका है, और युद्ध के हालात हर दिन अधिक तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. जहां एक तरफ रूस यूक्रेन के अधिक से अधिक गांवों पर कब्जा करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने यूक्रेन को और भी घातक हथियार भेजने की योजना बनाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले यूक्रेन को रूस के हवाई हमलों से बचाने के लिए एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम दिया था, और अब इसके बाद जंग में और भी खतरनाक हथियारों को भेजने पर विचार कर रहे हैं.
JASSM मिसाइल: रूस के लिए एक और चुनौती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका अब यूक्रेन को JASSM (Joint Air-to-Surface Standoff Missile) नामक एक अत्याधुनिक क्रूज मिसाइल देने पर विचार कर रहा है. यह मिसाइल रडार से बचने की क्षमता रखती है और यदि यह यूक्रेन को दी जाती है, तो यह रूस के खिलाफ युद्ध में एक बड़ा बदलाव ला सकती है. JASSM मिसाइल को यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमानों के जरिए दागा जा सकता है, जो सीधे रूस के हृदय स्थल, मॉस्को तक पहुंचने में सक्षम होगी.
JASSM मिसाइल की विशेषताएं
JASSM क्रूज मिसाइल की रेंज कम से कम 500 किलोमीटर तक होती है, और इसकी सबसे उन्नत वर्शन JASSM-ER की रेंज 900 किलोमीटर से भी अधिक हो सकती है. इसका मतलब यह है कि यूक्रेन, जो अपनी सीमा से काफी दूर बैठा है, रूस के अंदर तक हमला कर सकता है. इस मिसाइल में 450 किलोग्राम का वारहेड है, जो रूस की S-300 हवाई रक्षा प्रणालियों को बाईपास कर सकता है, क्योंकि यह कम ऊंचाई पर उड़ती है और रडार की पकड़ में नहीं आती. इसके GPS और इन्फ्रारेड गाइडेंस सिस्टम के कारण यह अत्यधिक सटीक और प्रभावी मानी जाती है.
JASSM मिसाइल यूक्रेन के F-16 लड़ाकू विमानों से लांच की जा सकती है, जिससे रूस के 30 हवाई अड्डों को निशाना बनाया जा सकता है और रूस की हवाई शक्ति को भारी नुकसान पहुँचाया जा सकता है.
ट्रंप की रणनीति और यूक्रेन के लिए हथियारों की आपूर्ति
14 जुलाई को डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे NATO के साथ हुए समझौतों के बाद अब यूक्रेन को दुनिया के सबसे खतरनाक हथियार भी देने पर तैयार हैं. इसके अलावा, AGM-158 JASSM मिसाइल का नाम प्रमुख रूप से लिया गया है, जो यूक्रेन को रूस के खिलाफ अपनी आक्रामक क्षमता को मजबूत करने का एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा. हालांकि, अगस्त 2024 में जो बाइडेन के समय भी JASSM मिसाइल को देने की बात उठी थी, लेकिन तब यूक्रेन को ये हथियार नहीं मिल पाए थे.
मिलिट्री वॉच मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप इस बार JASSM मिसाइल की आपूर्ति को मंजूरी दे सकते हैं. इससे यूक्रेन को रूस के खिलाफ अपनी रक्षा और आक्रमण क्षमता में एक जबरदस्त बढ़ोतरी मिल सकती है.
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच विवाद
हालाँकि, ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को रूस के खिलाफ मॉस्को पर हमला करने से बचने की सलाह दी है. लेकिन प्रश्न यह उठता है कि क्या ट्रंप की बातों पर भरोसा किया जा सकता है, जब वे यूक्रेन को हथियार देने की बात करते हैं? उनके द्वारा यह कदम उठाने का उद्देश्य केवल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाना और उसे शांति वार्ता की मेज़ पर लाना है.
ये भी पढ़ेंः सावन मास में शराब और मांसाहारी भोजन से परहेज, जानिए क्या हैं धार्मिक और वैज्ञानिक कारण