रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 350 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें दागीं, 12 लोगों को मौत

    रूस ने यूक्रेन पर शनिवार, 24 मई 2025 की रात को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे विनाशकारी हवाई हमला किया. राजधानी कीव समेत 22 से ज्यादा शहरों में मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन्स की बारिश कर दी गई.

    russia launched 69 missiles and 298 drones on ukraine
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Russia-Ukraine War: तीन साल से ज्यादा समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक बार फिर मानवता को झकझोर देने वाला चेहरा दिखाया है. रूस ने यूक्रेन पर शनिवार, 24 मई 2025 की रात को अब तक का सबसे बड़ा और सबसे विनाशकारी हवाई हमला किया. राजधानी कीव समेत 22 से ज्यादा शहरों में मिसाइलों और आत्मघाती ड्रोन्स की बारिश कर दी गई. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि इस भीषण हमले में कम से कम 12 लोगों की जान गई है, जिनमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं. दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

    69 मिसाइलें और 298 ड्रोन्स से हमला

    यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक, रूस ने एक ही रात में 367 हवाई हमले किए – इनमें 69 मिसाइलें और 298 ड्रोन्स शामिल थे. हालांकि, यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली ने 47 मिसाइलें और सभी 298 ड्रोन्स को सफलतापूर्वक मार गिराया, लेकिन फिर भी जो मिसाइलें बच गईं, उन्होंने भारी तबाही मचाई. यह हमला पिछले हफ्ते रूस द्वारा किए गए 273 ड्रोन्स के हमले से भी ज्यादा बड़ा और सुनियोजित था.

    कैदियों की रिहाई और युद्धविराम की उम्मीदें धूमिल

    इस हमले की चौंकाने वाली बात यह रही कि रूस और यूक्रेन ने कुछ ही घंटे पहले कैदियों का एक बड़ा आदान-प्रदान किया था, जिसने दुनिया को एक बार फिर शांति की हल्की सी उम्मीद दी थी. लेकिन उसी रात रूस की ओर से इस पैमाने पर हमला किया जाना न सिर्फ इस उम्मीद को तोड़ता है, बल्कि यह संकेत भी देता है कि युद्ध का अंत अभी दूर है.

    पुतिन पर युद्धविराम स्वीकारने का दबाव

    इस बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध रोकने का दबाव बना रहा है. संयुक्त राष्ट्र और पश्चिमी देशों ने एक बार फिर युद्धविराम प्रस्ताव को गंभीरता से लेने की अपील की है. लेकिन रूस की सैन्य आक्रामकता से यह साफ है कि वह अभी रुकने के मूड में नहीं है.

    ये भी पढ़ें: यूक्रेन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर पर किया ड्रोन अटैक, डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही कर दिया नेस्तनाबूद, बाल-बाल बचे राष्ट्रपति