क्या 1 जनवरी से डीएक्टिवेट हो जाएगा आपका पैन कार्ड? बदल जाएंगे ये नियम

    Rule Change: आज 31 दिसंबर 2025 है और इसके साथ ही साल का आखिरी दिन भी. कल से नया साल 2026 शुरू होने जा रहा है और यह सिर्फ तारीख बदलने तक सीमित नहीं रहेगा. 1 जनवरी 2026 से देश में कई अहम नियमों और व्यवस्थाओं में बदलाव होने जा रहा है.

    Rule Change from 1st january 2026 know update of linking adhar to pan
    Image Source: Unsplash

    Rule Change: आज 31 दिसंबर 2025 है और इसके साथ ही साल का आखिरी दिन भी. कल से नया साल 2026 शुरू होने जा रहा है और यह सिर्फ तारीख बदलने तक सीमित नहीं रहेगा. 1 जनवरी 2026 से देश में कई अहम नियमों और व्यवस्थाओं में बदलाव होने जा रहा है, जिनका असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी, खर्च, बचत और कमाई पर साफ नजर आएगा. कहीं रसोई का बजट हिलेगा तो कहीं कार खरीदना महंगा हो जाएगा. वहीं सरकारी कर्मचारियों, टैक्सपेयर्स और पैन कार्ड धारकों के लिए भी नए साल की शुरुआत नई शर्तों के साथ होगी. आइए जानते हैं 1 जनवरी से लागू होने वाले बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से.

    आधार और पैन कार्ड को लिंक कराने की समयसीमा आज खत्म हो रही है. जिन लोगों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनके लिए यह आखिरी मौका है. अगर तय तारीख तक पैन-आधार लिंक नहीं कराया गया तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है. पैन डिएक्टिवेट होने की स्थिति में बैंकिंग से जुड़े काम, इनकम टैक्स रिफंड, वित्तीय लेनदेन और कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है. यह नियम उन पैन कार्ड धारकों पर लागू है, जिनका पैन 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार के जरिए जारी हुआ था.

    एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

    हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 जनवरी 2026 से घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है. हाल के महीनों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव हुआ है, जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहे हैं. नए साल के साथ अगर कीमतें बदलीं तो इसका सीधा असर रसोई के बजट पर पड़ेगा.

    ATF, CNG और PNG के रेट भी बदल सकते हैं

    एलपीजी के साथ-साथ महीने की शुरुआत में एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की नई कीमतें भी जारी होती हैं. ATF महंगा या सस्ता होने का असर सीधे हवाई किराए पर पड़ता है. इसके अलावा CNG और PNG के दामों में भी 1 जनवरी से बदलाव संभव है, जिससे कार मालिकों और घरेलू गैस उपभोक्ताओं की जेब पर असर पड़ेगा.

    नए टैक्स कानून की तैयारी शुरू

    हालांकि नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 पूरी तरह से 1 जनवरी से लागू नहीं होगा, लेकिन सरकार नए साल की शुरुआत में नए ITR फॉर्म और नियमों को अधिसूचित कर सकती है. ये बदलाव 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे और मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेंगे. नए कानून के तहत टैक्स ईयर की परिभाषा बदलेगी, आईटीआर प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा और टैक्स सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर जोर होगा.

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी उम्मीद

    नए साल का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए भी बेहद खास है. माना जा रहा है कि 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू किया जा सकता है. मौजूदा 7वें वेतन आयोग की अवधि आज खत्म हो रही है. हालांकि शुरुआती दौर में सिर्फ कागजी तौर पर आयोग लागू होने की संभावना है और बढ़ी हुई सैलरी व पेंशन का वास्तविक लाभ मिलने में कुछ समय लग सकता है. फिर भी, सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी का आधार 1 जनवरी 2026 से ही माना जाएगा.

    नया साल, नई व्यवस्थाएं

    कुल मिलाकर 2026 की शुरुआत कई अहम नियमों और बदलावों के साथ हो रही है. चाहे बात टैक्स की हो, गैस के दामों की, या फिर सैलरी और पैन कार्ड की—इन सभी बदलावों का असर आम लोगों की जिंदगी पर साफ नजर आएगा. ऐसे में नए साल में कदम रखने से पहले इन नियमों को समझना और जरूरी तैयारियां कर लेना बेहद जरूरी है.

    यह भी पढ़ेंः घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेनें कई घंटे लेट, IGI ने जारी की एडवाइजरी