घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेनें कई घंटे लेट, IGI ने जारी की एडवाइजरी

    उत्तर भारत में सर्दी ने इस बार अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. हर सुबह आसमान में छाया धुंध का घना आवरण न सिर्फ लोगों की दिनचर्या बिगाड़ रहा है.

    North India Cold Wave Delhi Fog Disrupting flight got delayd read advisory of igi
    Image Source: Social Media

    उत्तर भारत में सर्दी ने इस बार अपने तेवर और तीखे कर लिए हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है. हर सुबह आसमान में छाया धुंध का घना आवरण न सिर्फ लोगों की दिनचर्या बिगाड़ रहा है, बल्कि परिवहन व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर, नोएडा समेत कई राज्यों में दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिसका सीधा असर रेल और हवाई सेवाओं पर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले 48 घंटे तक राहत के आसार नहीं हैं.

    मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों के कई हिस्सों में आने वाले कुछ दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके साथ ही कई इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और रात के समय हालात और चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं.

    रेल सेवाओं की रफ्तार थमी

    कोहरे की मार सबसे ज्यादा ट्रेनों पर पड़ी है. राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही हैं. बीते दिन हालात इतने खराब रहे कि 100 से अधिक ट्रेनें 2 से 15 घंटे तक लेट रहीं. यहां तक कि तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी करीब 11 घंटे की देरी से गंतव्य तक पहुंचीं. बुधवार को भी नई दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से चलने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक रूट से डायवर्ट करना पड़ा. कम विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें आउटर स्टेशनों पर ही खड़ी रहीं.

    हवाई यातायात पर भी असर

    घने कोहरे ने उड़ानों को भी नहीं बख्शा. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं, जिनमें अराइवल और डिपार्चर दोनों शामिल थीं. कई उड़ानों को दूसरे एयरपोर्ट्स की ओर डायवर्ट किया गया. बुधवार को भी एक दर्जन से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. कम दृश्यता के कारण टेक-ऑफ और लैंडिंग में दिक्कतें आ रही हैं, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इस स्थिति को देखते हुए IGI एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उड़ान की स्थिति जांचकर ही एयरपोर्ट आने की सलाह दी है.

    एयरलाइंस ने दी यात्रियों को सलाह

    घने कोहरे के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने भी बयान जारी कर यात्रियों को सतर्क रहने को कहा है. एयरलाइन ने बताया कि उत्तरी भारत में कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट शेड्यूल में लगातार बदलाव हो रहे हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी उड़ान का स्टेटस नियमित रूप से चेक करें. यदि फ्लाइट प्रभावित होती है तो रीबुकिंग या रिफंड की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही सड़क यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ सकता है, इसलिए एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी गई है. कुल मिलाकर, उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का यह दौर फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा. आने वाले दिनों में यात्रियों को सतर्कता और अतिरिक्त तैयारी के साथ ही सफर करना होगा.

    यह भी पढ़ें: 180 Kmph पर हुआ सफल वाटर टेस्ट, रेलवे मॉडर्नाइजेशन को बड़ी सफलता; देखें VIDEO