नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में शॉट मारना जितना आसान है, ज़िंदगी में प्यार का इज़हार करना उतना ही मुश्किल—ये बात टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से बेहतर कौन समझेगा! हरभजन सिंह और गीता बसरा के नए यूट्यूब चैट शो 'हू इज़ द बॉस' के पहले एपिसोड में जब रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ पहुंचे, तो मज़ाक, यादें और इमोशन्स का पूरा पैकेज सामने आया.
48 मिनट की बातचीत में क्रिकेट से ज़्यादा चर्चा लव स्टोरी पर हुई—कैसे एक नींद में डूबे क्रिकेटर की मुलाकात एक प्रोफेशनल लड़की से हुई, जो बाद में उसकी ज़िंदगी की सबसे खास इंसान बन गई.
"पहली मुलाकात? मैं तो सो रहा था!"
शो की शुरुआत एक दिलचस्प किस्से से हुई. रितिका ने बताया कि जब उनकी पहली बार रोहित से मिलने की बात हुई थी, तो उन्हें कहा गया था कि एक बड़े क्रिकेटर से मिलना है-, रोहित शर्मा. वो किसी लॉन्च इवेंट पर पहुंचीं... और सामने सोफे पर लेटे थे खुद रोहित! तेज़ म्यूज़िक बज रहा था, लेकिन जनाब गहरी नींद में थे. रितिका ने पहली बार किसी खिलाड़ी को इस तरह "आराम" करते देखा.
रोहित हंसते हुए बोले, "हां, मैं वाकई सो रहा था. लेकिन वो मुलाकात हमारे रिश्ते की शुरुआत बन गई."
छह साल की दोस्ती, फिर धीरे-धीरे प्यार
इसके बाद दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ता बना. रितिका 2008 से रोहित की मैनेजर बन गईं और धीरे-धीरे बातचीत, मुलाकातें और दोस्ती गहराती चली गई. रोहित बताते हैं कि करीब 6 साल तक हम सिर्फ दोस्त रहे. उन्होंने कहा, "वो मेरे लिए घर का खाना लेकर आती थीं, क्योंकि मुझे होटल का खाना पसंद नहीं था. यही छोटी-छोटी चीज़ें हमारे बीच का कनेक्शन बना गईं."
रितिका ने भी माना कि "हम दोनों अपने-अपने काम में व्यस्त थे, लेकिन एक-दूसरे की मौजूदगी हमेशा खास रही."
प्यार तो था, लेकिन 'लव यू' कह नहीं पाए
रोहित शर्मा बताते हैं कि उन्हें 2014 में एहसास हुआ कि ये दोस्ती सिर्फ दोस्ती नहीं है. उन्होंने बोरीवली स्टेडियम में, जहां से उनका क्रिकेट करियर शुरू हुआ था, वही जगह चुनी रितिका को प्रपोज करने के लिए.
रोहित ने कहा, "मैंने अपने दोस्त से कहा कि इस मोमेंट का वीडियो बनाना है. फिर पिच पर घुटनों के बल बैठ गया... लेकिन जब बोलने की बारी आई, तो मैं 'आई लव यू' नहीं कह पाया. बस 'आई यू' कहकर रह गया."
इस पर रितिका ने मुस्कराते हुए कहा, "फिर मैंने ही पूरा वाक्य बोला."
दोस्ती से शादी तक का सफर
रोहित और रितिका की कहानी एक खूबसूरत ट्रांज़िशन है—दोस्ती से प्यार, और फिर जीवन साथी बनने तक. रोहित कहते हैं, "हमारे दोस्त हमें अक्सर कहते थे कि तुम दोनों की दोस्ती में कुछ ज्यादा है. और सच में, जब हम एक-दूसरे को देख रहे थे, तब समझ गए थे कि हम एक साथ रहना चाहते हैं."
उन्होंने ये भी बताया कि अब दो बच्चों के माता-पिता बनने के बाद, ये रिश्ता और भी गहरा हो गया है.
हरभजन ने किया मज़ाकिया अंदाज़ में 'खुलासा'
शो में हरभजन सिंह ने भी अपने पुराने दिनों की यादें ताज़ा करते हुए कहा, "जब मैं मुंबई इंडियंस में खेलता था, तब कई बार रितिका को रोहित से मिलने आते देखा. उस वक्त तो तुमने कुछ बताया नहीं, लेकिन अब समझ आया."
रितिका ने हँसते हुए जवाब दिया, "तब हम सिर्फ दोस्त थे, लेकिन शायद दिल कुछ और ही चाहता था."
हरभजन ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "रोहित करने का नहीं, बोलने का नहीं, चलने का नहीं... शाणा ही निकला." शो में ऐसे कई लाइट मोमेंट्स थे जो दर्शकों को हँसा भी गए और भावुक भी कर गए.
शो का टीज़र पहले ही हुआ था वायरल
'हू इज़ द बॉस' शो का टीज़र पिछले हफ्ते रिलीज़ हुआ था, जिसमें रोहित की मस्तीभरी झलक और हरभजन की नकल चर्चा में रही. अब फुल एपिसोड आने के बाद, दर्शकों को एक अलग ही रूप में रोहित और रितिका की जोड़ी देखने को मिली—क्रिकेटर और उनकी मैनेजर नहीं, बल्कि दो साधारण इंसान जो एक-दूसरे की दुनिया बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से बढ़ सकता है ट्रेन का किराया, AC में 1000 किमी के सफर पर 20 रुपए ज्यादा लगेंगे, जानें