Rising Bharat Leadership Summit 2026: 'हर सामाजिक समस्या का समाधानव बन जाऊं, जरुरतमंदों की जरुरत का सामान बन आऊं, बनके नेता नेतागिरी करने का शौक नहीं मुझे...चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊं'. ये पंक्तियां जो आप पढ़ रहे हैं हमारी नहीं उस व्यक्ति की है जिसे 'Medicine Man' ऑफ UP की उपाधी से नवाजा जा चुका है. हम बात कर रहे हैं, उत्तर प्रदेश के ऐसे शख्स की जिसका लक्ष्य सिर्फ लाखों लोगों की सेवा करना है.
फिर वो जरूरतमंदों तक शिविर के माध्यमों से मुफ्त इलाज, हो या फिर मुफ्त दवाइयां उलब्ध करवाना हो. यही कारण है कि उन्हें 'Medicine of Man' की उपाधी से नवाजा गया है. हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, आप उन्हें दयाल ग्रुप के MD 'राजेश सिंह दयाल' के नामसे जान सकते हैं. एक कुशल उद्यमी के रूप में उन्होंने दयाल ग्रुप को सफलता की ओर और उंचाइयों पर पहुंचाया. इसी के जरिए वह हजारों परिवारों का सहारा बने हैं. भारत 24 के खास कार्यक्रम Rising Bharat Leadership Summit 2026 जो दिल्ली में आयोजित हुआ. इस खास कार्यक्रम में राजीव सिंह ने शिरकत की.
भारत-24 के इस खास कार्यक्रम को आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए लाइव देख सकते हैं.
कैसे राजीव सिंह बने 'Medicine of Man'
किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए एक प्रेरणा, एक Motivation की सख्त जरूरत होती है. या यूं कहा जाए कि किसी भी कहानी की शुरुआत किसी कारण से होती है. अब आखिर राजीव सिंह ने अपनी इस कहानी की शुरुआत कैसे की? जिसके कारण उन्हें इतनी बड़ी उपाधी से नवाजा गया. लोगों के मसीहा कहे जाने वाले मेडिसीन मैन ने आखिर कैसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की? इसी से संबंधित जब कार्यक्रम में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने अपनी जिंदगी से जु़ड़ा एक दर्दनाक किस्सा साझा किया.
उन्होंने बताया कि उन्होंने जिंदगी में खूब नाम कमाया. पढ़ाई के बाद विदेश जाना और वहां फीचर फील्म का शूट करना जैसे कार्य उन्होंने की. लेकिन ये सब उस समय फीका लगने लगा जब 20 वर्ष की उम्र में उनके बेटे का निधन हो गया था राजीव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि एक वक्त ट्रेन में सफर करने के दौरान उनके बेटे का हार्ट फेल हो गया. उन्होंने कहा कि उस दौरान उनका एक भी पैसा काम नहीं आया. 'ऐसे समय पर समझ आया कि जहां हम दौड़ रहे हैं, वो जीवन का मकसद नहीं है.' उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी का यही टर्नविंग प्वाइंट था कि मुझे समाज के लिए जीना है और उसी के लिए कुछ करना है.
यह भी पढ़ें: 'गरीबों के मसीहा', बिहार में बड़ा नाम; कैसे केंद्रीय राज्य जलशक्ति मंत्री राज भूषण सिंह ने राजनीति में की एंट्री?