Rising Bharat Leadership Summit 2026: आज राजधानी दिल्ली में Rising Bharat Leadership Summit 2026 का भव्य आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में रक्षा, राजनीति और राष्ट्रवाद से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शिरकत करने वाली है. इस बीच कार्यक्रम में राज्य जलशक्ति मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी ने शिरकत की.
राज्य मंत्री से कई सवाल किए गए. आपको बता दें कि राज भूषण सिंह बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा नाम है. उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता है. जिसके बाद उन्होंने सियासत की ओर अपने कदमों को बढ़ाया. इसी से संबंधित कार्यक्रम में उनसे सवाल किया गया कि आखिर कैसे राजनीति में उन्होंने एंट्री ली.
भारत-24 के इस खास कार्यक्रम को आप नीचे दिए गए Youtube लिंक से लाइव देख सकते हैं.
राजनीति में कैसे ली एंट्री?
जब कार्यक्रम में मंत्री से सवाल किया गया कि आखिर उन्हें गरीबों का मसीहा कहा जाता था तो फिर उन्होंने राजनीति की ओर कैसे अपने कदम बढ़ाए. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी MD की पढ़ाई की. इसके बाद उन्हें लोगों का खूब प्यार मिला. कई लोगों ने उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में आप काफी अच्छा कर रहे हैं, आपको बड़े मंच पर जाना चाहिए. इस तरह उन्हें राजनीति की लोगों ने प्रेरित किया.
भारत 24 के CEO & Editor in Chief, डॉ जगदीश चंद्र और CBO Manoj Jagyasi ने भारत 24 के खास कार्यक्रम Rising Bharat Leadership Summit 2026 में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) January 21, 2026
Watch : https://t.co/kWzRzxgNFl #RBLSConclave2026… pic.twitter.com/FSNHYpGteg
ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी, कितनी बड़ी चुनौती?
इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि 2024 के चुनाव में उनसे पीएम मोदी ने एक बात कही कि ‘तुम चुनाव जीतकर आओ हमने कुछ बड़ा सोच रखा है, ऐसा हुआ भी सांसद के बाद राज भूषण सिंह को पहले सांसद और फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, और एक ऐसा जलशक्ति का पद जो एक ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है. ऐसे पद को संभालने में किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? इसपर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के टीम में काम करने का मेरे लिए सौभाग्य की बात है. एक विजनरी लीडर के साथ काम करना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है.
बाढ़ की परेशानी से बचने के लिए क्या है प्सान?
वहीं अक्सर बाढ़ जैसी स्थिति में बिहार के लिए काफी परेशानी बनकर सामने आती है. अब ऐसे में इस स्थिति के निपटान के लिए सरकार का क्या प्लान है? केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये काफी अहम सवाल है. इसे ध्यान में रखते हुए अगर हम रिवर इंटरलिंकिंग का काम करेंगे तो इन सभी समस्याओं का निपटान हो पाएगा. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल जी के इस सपने को साकार करने के लिए देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में हम लोगों ने कोसी में रिवर इंटरलिंकिंग का काम शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: The JC Show: “NaMo: कूटनीति का स्वर्ण युग”