नरेंद्र मोदी के लाडले, PM के लाल, गठबंधन की राजनीति के मास्टर चिराग पासवान: Dr Jagdeesh Chandra

Rising Bharat Leadership Summit 2026: आज राजधानी दिल्ली में Rising Bharat Leadership Summit 2026 का भव्य आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में रक्षा, राजनीति और राष्ट्रवाद से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं.

Image Source: Bharat 24

Rising Bharat Leadership Summit 2026: आज राजधानी दिल्ली में Rising Bharat Leadership Summit 2026 का भव्य आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में रक्षा, राजनीति और राष्ट्रवाद से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस लीडरशिप समिट में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख नेता चिराग पासवान ने भी शिरकत की. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने चिराग पासवान की राजनीतिक कार्यशैली की प्रशंसा की. डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, चिराग पासवान नरेंद्र मोदी कैबिनेट का युवा चेहरा बिहार की राजनीति का एक इनडिसेंस फैक्टर और नरेंद्र मोदी के लाडले प्रधानमंत्री के लाल चिराग पासवान, गठबंधन की राजनीति के मास्टर चिराग पासवान नरेंद्र मोदी जनता की नब्स समझते हैं. ग्राउंड रियलिटीज को समझते हैं. इसलिए बिहार में जब टिकटों की सौदेबाजी हो रही थी तो उन्होंने अपनी नेक्स्ट लीडरशिप को दो टूक संदेश दिया कि भाई कुछ भी करो. चिराग शुड बी इन. ही शुड बी पार्ट ऑफ अस. ही शुड बी पार्ट ऑफ एनडीए. 

उन्होंने चिराग पासवान के करियर और राजनीतिक रणनीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि, पहले बॉलीवुड में थे, पॉपुलर फिल्म स्टार थे. फिर राजनीति में आए और 2020 से पॉलिटिकल जर्नी की शुरुआत हुई. एक साथ बिहार विधानसभा चुनाव में 135 उम्मीदवार खड़े कर दिए. हिम्मत नहीं हारी. एक सीट मिली लेकिन 6% वोट मिले. आधार बना. एक संकेत दूसरे दलों को एक नई शक्ति का उदय बिहार में हो रहा है. फिर 2024 में लोकसभा पांच सीटें मिली. पांच सीटें मोदी जी ने दी इनको लड़ने के लिए और पांचों पर फतेह है. तो स्ट्राइक रेट 100% जो है फिर 2025 का विधानसभा चुनाव मन तो इनका था 50 60 सीटें लें. और 50 60 सीटें लेंगे तो उतना ही बीजेपी को फायदा है. लेकिन हालात ऐसे थे घर के आदमी को मनाया जाता है. तो 29 में मनाया गया. उसमें 19 सीटें ली. 80% स्ट्राइक रेट.

"ऐसा लगा रियासत का राजकुमार बैठा है"

डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, चिराग पासवान बहुत लोकप्रिय व्यक्ति हैं. आप उनके दफ्तर में जाइए भीड़, पटना जाते हैं तो भीड़ और एक व्यक्ति भी ऐसा नहीं है जो बिना मिले उस भीड़ में से जाए. हर आदमी से मिलते हैं. चाहे रात के 2:00 बजे या कुछ भी हो और आज लोग बिहार से बाहर आपको देखते हैं. चाहे अरुणाचल में देखते हैं, कल को यूपी, बिहार में भी देखेंगे. इनकी जो लाइफ स्टाइल है और जो लुक्स हैं वो बड़े आकर्षक हैं. ये महिलाओं के लिए खासतौर पर जो है तो आप देखिए कि एक सफेद शर्ट, कुर्ता, फिर जींस, लाल रंग का सुंदर शाल. ऐसा लगा रियासत का राजकुमार बैठा है. 

"आप संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं"

उन्होंने कहा कि, आजकल राजनीति में शत्रुता की सीमा तक लोग चले जाते हैं. लेकिन आपने पटना में उस सीमाओं पर लक्षण रेखा लगा दी. नीतीश के घर चले गए तो लालू यादव राबड़ी का उतना ही सम्मान है. यह गुण ये संस्कार आपने अपने स्वर्गीय पिता श्री रामविलास पासवान से सीखे हैं. उस संस्कृति को आप आगे बढ़ा रहे हैं. वैसे हर पिता की इच्छा होती है कि मेरा बेटा मुझसे आगे निकले. मुझसे बड़ा बने. तो आपने अपने स्वर्गीय पिता का सपना साकार किया जिसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं. 

डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि, पार्लियामेंट में जो आप बोलते हैं तो पिंट ऑफ साइलेंस तालियां बजती हैं बहुत कम लोग ऐसे हैं नरेंद्र मोदी अमित शाह के बाद जिनको लोग पार्लियामेंट में सुनना चाहते हैं जिनका इंतजार करते हैं बोले बोले तो जरा सुनते हैं क्या कह रहे हैं. आपकी गिनती उन प्रखर वक्ताओं में वहां पर होती है और बिहार चुनाव में आपने जो काम किया है लोग तो उसी समय आपको चाहते थे कि आप पटना से चुनाव लड़े डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने कम से कम लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा नहीं अभी आपकी उपयोगिता यहीं है. आप यहीं हैं. लेकिन आप सबको मैं एक बात कहना चाहता हूं. मार्क माय वर्ड्स ही इज इनस्पेंसिबल. ही सम सॉर्ट ऑफ हीरो एंड वन डे यू सी द चीफ मिनिस्टर ऑफ बिहार द यंगेस्ट मैन इन द कंट्री और अभी कैबिनेट में ऋषफल की बात चल रही है तो वर्तमान मंत्रालय महत्वपूर्ण है. मंत्रालय से ज्यादा व्यक्ति महत्वपूर्ण है. लेकिन ऐसी आशा की जाती है कि और ज्यादा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपको मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: 'बिहार के बाद बंगाल में भी होगी हमारी जीत', भारत-24 के मंच से बंगाल चुनाव पर बोले चिराग पासवान