Rising Bharat Leadership Summit 2026: आज राजधानी दिल्ली में Rising Bharat Leadership Summit 2026 का भव्य आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में रक्षा, राजनीति और राष्ट्रवाद से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इस बीच कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शिरकत की और इस कार्यक्रम में खास बातचीत का हिस्सा बनें.
केंद्रीय मंत्री के खास स्वागत में भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिराग पासवान जो नरेंद्र मोदी कैबिनेट के युवा चेहरा और नरेंद्र मोदी के लाडले, गठबंधन की राजनीति के मास्टर चिराग पासवन. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जनता की नब्ज को बेहद अच्छे से समझते हैं. इसलिए जब बिहार की सियासत में टिकटों का सौदेबाजी हो रही थी, तब उन्होंने नेक्ट लीडरशिप को संदेश दिया कि कुछ भी करो Chirag Should Be in he should be part of us and NDA. उन्होंने कहा कि आप चिराग पासवन की पॉलिटीकल जर्नी को देखिए. पहले बॉलीवुड में पॉपुलर अभिनेता के रूप में काम किया और फिर राजनीति में एंट्री ली.
भारत-24 के इस कार्यक्रम को आप नीचे दिए गए हमारे Youtube चैनल के लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
युवाओं की उम्मीद बने चिराग पासवान
चिराग पासवान अपने पिता जी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए न केवल दलित समुदाय के नेता बने बल्कि बिहार के युवाओं के उम्मीदों के चिराग बने. आज चिराग पासवान से भारत-24 के मंच पर खास बातचीत हुई. इस बातचीत में कई सवाल किए गए. इन्हीं सवाल और उनके जवाब को विस्तार से जानते हैं.
JC सर के साथ दशकों पुराना रिश्ता
सवाल-जवाब के शुरुआत होते ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भारत-24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र को इस खास स्वागत के लिए शुक्रिया अदा कहा. उन्होंने कहा कि इन्होंने खूबसूरत शब्दों में मेरा स्वागत किया. इस बात के लिए दिल से धन्यवाद. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेसी सर के साथ हमारा दशकों पुराना रिश्ता रहा है. इसलिए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि इन्होंने मुझे ग्रो करते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि जेसी सर मेरे पिता के अच्छे मित्रों में और उनके अच्छे सलाहकार के भूमिका में भी ये रहते थे. भारत-24 के मंच से चिराग पासवान ने कहा कि ‘जब कभी मेरे पिता को कभी सलाह या सुझाव की जरूरत होती थी तो पहला फोन जेसी सर के पास जाता था. जेसी सर ने परिवार और एक सलाहकार दोनों की भूमिका अच्छी तरह निभाई है.
बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट
केंद्रीय मंत्री अकसर कहते हैं कि बिहार और बिहारी फर्स्ट इसी से जुड़ा भारत 24 के मंच से पहला सवाल चिराग पासवान से किया गया कि बिहार में उनका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन अब क्योंकि वह विस्तार कर रहे हैं, तो ऐसे में उनका अगला मिशन क्या है. क्योंकि बंगाल के चुनाव नजदीक है और बिहार में उत्तर प्रदेश और बिहार के डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोटर्स मौजूद हैं, ऐसे में उन वोटर्स के लिए LJP(R) का अगला मिशन क्या है? चिराग पासवान का अगला मिशन क्या है. इसपर जब केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं मेरे पिता के सपने को पूरा करने की ओर काम कर रहा हूं’, उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता बिहार और बिहारी फर्स्ट ही है. लेकिन क्योंकि पिता जी का सपना था पार्टी के विस्तार का तो पार्टी भी विस्तार मोड ऑन है.
बंगाल के लोग और प्रदेश खूबसूरत हैः चिराग पासवान
उन्होंने कहा कि आपने बंगाल को लेकर के सवाल किया कि क्या पार्टी मिशन है. इसका जवाब देते हुए चिराग बोले कि हां मैं बंगाल में विस्तार करना चाहता हूं, क्योंकि बंगाल और बंगाल के लोग बहुत ही खूबसूरत है. लेकिन जो राज्य डिजर्व करता है वो उसे नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में मौजूदा नेतृत्व अपने व्यक्तिगत द्वेष के कारण बंगाल की मुख्यधारा को नहीं जोड़ पा रहा है. उन्होंने कहा कि आपको मेरे प्रधानमंत्री के साथ शिकायत जरूर होंगी लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप केंद्र की उन कल्याणकारी योजनाओं को बंगाल में न उतरने दें क्योंकि उसका नेतृत्व पीएम मोदी कर रहे हैं. ये ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिस तरह हमारी जीत बिहार में हुई ठीक वैसी ही जीत हमारी बंगाल में भी होगी. साथ ही असम में तो हम दोबारा आ ही रहें हैं.
यह भी पढ़ें: 'हार्ट ऑफ अर्थ है UP', क्या है सनातन का अर्थ? भारत 24 के खास कार्यक्रम में UP के मंत्री रघुराज सिंह ने दिया जवाब