RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट? क्या होता है कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट, जिसे साइन करने से कोहली ने किया मना?

    विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का रिश्ता क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जुनून से कम नहीं है. लेकिन हाल ही में कुछ खबरों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या विराट कोहली अब आरसीबी के लिए नहीं खेलेंगे?

    RCB Virat Kohli Refused Commercial Contract for ipl 2026
    Image Source: ANI

    विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का रिश्ता क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी जुनून से कम नहीं है. लेकिन हाल ही में कुछ खबरों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने फैंस के मन में सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या विराट कोहली अब आरसीबी के लिए नहीं खेलेंगे? क्या वे आईपीएल से संन्यास लेने की तैयारी में हैं? या फिर क्या वे किसी दूसरी टीम की जर्सी में नजर आएंगे? अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहे हैं, तो चिंता न करें! यह लेख आपके सभी सवालों का जवाब देगा और कोहली-आरसीबी के रिश्ते की सच्चाई सामने लाएगा. 

    विराट कोहली ने आरसीबी को छोड़ा?

    हाल ही में एक खबर ने तहलका मचा दिया कि विराट कोहली ने आरसीबी के साथ एक कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद यह अफवाह उड़ने लगी कि शायद कोहली अब आरसीबी से अलग हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग तो यह तक कहने लगे कि कोहली ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. विराट कोहली न तो आरसीबी छोड़ रहे हैं और न ही आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं. वे आईपीएल 2026 में भी आरसीबी की जर्सी में मैदान पर उतरेंगे. दरअसल, उन्होंने सिर्फ एक कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से मना किया है, जिसका उनके खेलने या टीम से रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है. 

    क्या है कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट?

    कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट और प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट में अंतर समझना जरूरी है. प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट वह अनुबंध होता है, जो किसी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी के साथ खेलने के लिए बांधता है. अगर कोहली को आरसीबी से अलग होना होता, तो वे प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते. लेकिन यहां बात सिर्फ कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट की है. कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट का मतलब है कि फ्रेंचाइजी अपने स्पॉन्सर्स के लिए खिलाड़ियों से ब्रांड प्रमोशन करवाती है. इसमें खिलाड़ी विज्ञापन, वीडियो या अन्य प्रमोशनल गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, जिसके बदले फ्रेंचाइजी को स्पॉन्सर से मोटी रकम मिलती है. कोहली ने शायद किसी खास ब्रांड के साथ प्रमोशनल काम करने से मना किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किस ब्रांड के कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया. 

    विराट का भविष्य और आरसीबी के साथ रिश्ता

    विराट कोहली का आरसीबी के साथ रिश्ता बेहद मजबूत है. वे 2008 से इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं और लंबे समय तक इसकी कप्तानी भी कर चुके हैं. फैंस के लिए कोहली और आरसीबी एक-दूसरे का पर्याय हैं. कोहली ने कई बार कहा है कि वे अपने पूरे आईपीएल करियर में सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलना चाहते हैं. इसलिए, यह कहना कि वे किसी दूसरी टीम के लिए खेलेंगे, पूरी तरह से निराधार है.

    क्या कोहली संन्यास लेने वाले हैं?

    विराट कोहली ने न तो आईपीएल से संन्यास लिया है और न ही ऐसी कोई योजना बनाई है. वे अभी भी शानदार फॉर्म में हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली का जुनून और फिटनेस देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे अभी कई साल तक क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करते रहेंगे. विराट कोहली और आरसीबी के फैंस के लिए यह खबर राहत भरी है कि उनका चहेता खिलाड़ी न तो टीम छोड़ रहा है और न ही संन्यास ले रहा है. कोहली का कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट से इनकार करना एक सामान्य व्यावसायिक फैसला हो सकता है, जिसका उनके खेल या टीम के प्रति निष्ठा से कोई संबंध नहीं है. 

    ये भी पढ़ें: IND vs WI: चौथे दिन भी नहीं निकला नतीजा, जीत से सिर्फ इतने रन दूर टीम इंडिया; साई सुदर्शन और राहुल क्रीज़ पर मौजूद