IND vs WI 2nd Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. मुकाबले के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन बना लिए हैं और अब उसे जीत के लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत है. क्रीज़ पर साई सुदर्शन 30 रन और केएल राहुल 25 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समाप्त हुई, जिसके बाद भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518 रन पर घोषित कर दी थी, जबकि वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में सिर्फ 248 रन ही बना पाई थी. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रनों की विशाल बढ़त मिली, और उसने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया.
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शानदार वापसी
फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत लड़खड़ाती हुई रही. सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि एलिक अथानाज 7 रन बनाकर चलते बने. 35 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने टीम को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की अहम साझेदारी की.
जॉन कैम्पबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया. उन्होंने 199 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन शानदार छक्के शामिल थे. रविंद्र जडेजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा.
शाई होप ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 गेंदों पर 103 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया. यह उनका आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में आया शतक था. मोहम्मद सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.
मध्यक्रम ने की थोड़ी बहुत कोशिश
जॉन कैम्पबेल और शाई होप के बाद कप्तान रोस्टन चेज (40 रन) और टेविन इमलाच (12 रन) ने रन जुटाने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने दोनों को आउट करके वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ला दिया. खैरी पियरे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. निचले क्रम में जोमेल वॉरिकन और एंडरसन फिलिप को जसप्रीत बुमराह ने जल्दी-जल्दी आउट किया.
अंतिम विकेट की अहम साझेदारी
जब वेस्टइंडीज का स्कोर 311 पर 9 विकेट हो गया था, तब ऐसा लग रहा था कि पारी जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी कर भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया. ग्रीव्स ने नाबाद 50 रन बनाए जबकि सील्स ने 32 रनों का योगदान दिया. आखिरकार वेस्टइंडीज की पूरी टीम 390 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत
121 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सिर्फ 8 रन बनाकर जोमेल वॉरिकन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और दिन का खेल खत्म होने तक टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
पहला टेस्ट भारत ने जीता था
इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जिसे भारत ने पारी और 140 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी. उस मैच में भारत ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था.
अब मुकाबला अंतिम दिन की ओर
अब जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन चाहिए और उसके 9 विकेट शेष हैं, तो मुकाबला पूरी तरह से भारत के पक्ष में है. आखिरी दिन अगर मौसम ने साथ दिया और कोई अप्रत्याशित परिस्थिति नहीं बनी, तो भारत यह टेस्ट मैच और सीरीज दोनों जीतने में सफल रहेगा.
प्रमुख खिलाड़ी:
भारत की दूसरी पारी (अब तक):
यह भी पढ़ें- इजरायली संसद में ट्रंप के भाषण का विरोध, नेतन्याहू हुए गुस्से से लाल; बीच में ही दोनों सांसदों को फिंकवाया बाहर