दिवाली पर रणवीर दिपीका ने रिवील किया अपनी बेटी का फेस, फैंस बोले- बिलकुल मां जैसी; देखें Photos

    बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस दिवाली अपने फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया. दोनों ने पहली बार अपनी बेटी दुआ का चेहरा दुनिया के सामने लाकर सभी का दिल जीत लिया.

    Ranveer and Deepika Padukone Share her Daughter dua first pic on social media
    Image Source: Social Media( Deepika Padukone)

    बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस दिवाली अपने फैंस को सबसे बड़ा तोहफा दे दिया. दोनों ने पहली बार अपनी बेटी दुआ का चेहरा दुनिया के सामने लाकर सभी का दिल जीत लिया. पिछले साल 8 सितंबर 2024 को दीपिका ने मुंबई के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था, और तब से ही फैन्स उनके चेहरे की झलक देखने को बेताब थे.


    दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.तस्वीरों में रणवीर और दीपिका अपनी नन्ही परी दुआ को गोद में थामे नज़र आ रहे हैं. रणवीर अपनी बेटी को प्यार से देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं, जबकि दीपिका की आंखों में एक मां का स्नेह साफ झलक रहा है. दुआ लाल रंग की पारंपरिक ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है. दीपिका और दुआ ने एक जैसे लाल रंग के आउटफिट पहने हैं, जबकि रणवीर ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहन रखा है.

    पूजा में शामिल हुई दुआ

    पोस्ट की दूसरी तस्वीर में छोटी दुआ अपनी मां की गोद में बैठी हुई है और दोनों हाथ जोड़कर दिवाली की पूजा करती दिखाई दे रही है. दीपिका ने तस्वीर के साथ लिखा कि आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. इस पोस्ट के साथ ही फैंस और सेलेब्रिटीज कमेंट सेक्शन में प्यार बरसाने लगे.

    सेलिब्रिटीज भी नहीं रोक पाए खुद को

    दीपिका और रणवीर की इस पारिवारिक तस्वीर ने पूरे बॉलीवुड को भावुक कर दिया. अनन्या पांडे ने लिखा – “Oh God… यह कितनी प्यारी है” हंसिका मोटवानी ने कमेंट किया – “बहुत प्यारी बच्ची” वहीं बिपाशा बसु ने लिखा कि “वाह दुआ बिल्कुल अपनी मां जैसी लग रही है. भगवान इसका भला करे, दुर्गा दुर्गा. कुछ ही घंटों में यह पोस्ट लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी.

    ‘दुआ’ नाम का अर्थ क्या है?

    रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ’ रखा है, जिसका अर्थ बेहद खूबसूरत है. ‘दुआ’ अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘प्रार्थना’ या ‘आशीर्वाद’. यह नाम उस भावना को दर्शाता है, जो इस जोड़े ने अपनी संतान के आगमन के समय महसूस की थी. जैसे किसी की दुआ सच हो गई हो.

    वर्कफ्रंट पर व्यस्त दोनों स्टार्स

    जहां रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं, जो 6 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, वहीं इसके बाद वे ‘डॉन 3’ में नजर आने वाले हैं.दूसरी ओर दीपिका पादुकोण साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एटली निर्देशित फिल्म में काम कर रही हैं. इसके अलावा, वह शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

    फैन्स के लिए सबसे प्यारा दिवाली गिफ्ट

    दीपिका और रणवीर की इस पोस्ट ने दिवाली के त्योहार को और भी खास बना दिया. जहां एक तरफ रोशनी और उत्सव का माहौल था, वहीं दूसरी ओर इस जोड़े की तस्वीरों ने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. फैंस कह रहे हैं – “यह दिवाली यादगार बन गई, क्योंकि आखिरकार हमने दुआ को देख लिया.”

    यह भी पढ़ें: बिग-बॉस में शुरू हुआ नया लव एंगल, कुनिका ने बोली तुम बस इन पलों को एंजॉय करो...