बिग-बॉस में शुरू हुआ नया लव एंगल, कुनिका ने बोली तुम बस इन पलों को एंजॉय करो...

    रिएलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के भीतर का माहौल और भी गर्माता जा रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती तकरार, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और टास्क को लेकर उभरती दुश्मनी लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

    Baseer lied on nehal laps on big boss show kunickaa says just enjoy this moment
    Image Source: Social Media (Video Grabbed)

    रिएलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के भीतर का माहौल और भी गर्माता जा रहा है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती तकरार, एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और टास्क को लेकर उभरती दुश्मनी लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

    लेकिन इन तमाम लड़ाइयों और आरोपों के बीच अब घर में एक नई प्रेम कहानी भी पनपने लगी है, जिसने दर्शकों को शो के एक नए रंग से रूबरू कराया है.

    नेहल और बसीर अली की नज़दीकियों पर टिकी सबकी निगाहें

    हाल ही में सामने आए प्रोमो में नेहल और बसीर अली की बढ़ती नज़दीकियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. प्रोमो में देखा गया कि नेहल, बसीर की गोद में सिर रखे आराम कर रही थीं और बसीर बेहद सुकून भरे अंदाज में उनके बालों पर हाथ फेरते हुए बात कर रहे थे. इन लम्हों ने न सिर्फ घरवालों को बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया है कि क्या यह रिश्ता वाकई प्यार का है या फिर गेम का हिस्सा?

    कुनिका सदानंद ने दी खास सलाह

    इस रोमांटिक पल के दौरान, कुनिका सदानंद भी वहीं बैठी थीं. उन्होंने नेहल और बसीर को देखकर मुस्कुराते हुए कहा, "मैं तुम दोनों से बस यही कहूंगी, इस पल को पूरी तरह जियो, आगे क्या होगा इसकी चिंता मत करो." उनकी यह बात ना सिर्फ सच्ची लगी, बल्कि यह भी झलकता है कि बिग बॉस का घर चाहे जितना तनावपूर्ण हो, कुछ रिश्ते भावनाओं से भी बनते हैं.

    घरवालों की अलग-अलग राय

    जहां कुछ लोग इस रिश्ते को प्यार मान रहे हैं, वहीं कई कंटेस्टेंट्स इसे शो का हिस्सा मान रहे हैं. गौरव खन्ना ने फरहाना से बात करते हुए कहा कि "मैं बसीर और नेहल से कह रहा था कि तुम लोग कम से कम एक हफ्ते तक ये एक्टिंग कंटिन्यू करते, सब लोग शॉक्ड हो जाते."इस पर फरहाना ने तुरंत जवाब दिया कि, "मुझे सर्वाइवल के लिए किसी के साथ लव एंगल बनाने की जरूरत नहीं है. मुझे बसीर की तरफ से ये सब फेक लग रहा है, नेहल की सच्चाई पर मैं कुछ नहीं कह सकती."

    मालती चाहर की एंट्री के बाद बदला गेम का रुख

    गौरतलब है कि हाल ही में शो में मालती चाहर की एंट्री के बाद से बिग बॉस 19 में काफी हलचल देखने को मिली है. उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और बेबाक अंदाज ने गेम में नई ऊर्जा भर दी है. लेकिन अब नेहल-बसीर की केमिस्ट्री शो के दर्शकों के लिए एक नया मोड़ लेकर आई है.

    प्यार है या गेम स्ट्रैटेजी?

    अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नेहल और बसीर की यह नजदीकियां सच में किसी रिश्ते की शुरुआत हैं या फिर केवल गेम की एक रणनीति. लेकिन इतना तय है कि इस नई प्रेम कहानी ने शो में एक ताजगी भर दी है और दर्शकों को अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है.

    यह भी पढ़ें: अभिषेक की फैन हुई फरहाना...हैंडसम बोलकर शर्माई, लोग बोले- अश्नूर का क्या होगा?