Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में एक शराब से लदी गाड़ी के पलटने के बाद जो हुआ, उसे देखकर लोग चौंक गए. रिंग रोड से गुजरते हुए अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, और इसके बाद सड़क पर शराब लूटने की होड़ मच गई. ये दृश्य न केवल हैरान करने वाले थे, बल्कि दुर्घटना का यह दृश्य कुछ लोगों के लिए लॉटरी से कम नहीं था.
शराब की लूट में मची अफरा-तफरी
रांची के कांके थाना क्षेत्र में रविवार को एक गाड़ी में विदेशी शराब लदी हुई थी, जो रिंग रोड से गुजर रही थी. अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. जैसे ही इस घटना की सूचना लोगों को मिली, भीड़ मौके पर जमा हो गई. शराब की बोतलें सड़कों पर बिखर गईं और लोग उन बोतलों को उठाने के लिए दौड़ पड़े. कुछ लोगों ने तो पूरी कार्टून पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस की टीम ने जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर शराब की बोतलों को जब्त किया और लूटपाट को रोकने के लिए लोगों को तितर-बितर किया. पुलिस ने बताया कि वे लूट करने वाले व्यक्तियों की तलाश कर रहे हैं और शराब की बोतलें जब्त करने की प्रक्रिया जारी है.
सड़क पर बिखरी शराब की बोतलें
सड़क पर शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं, जिससे एक अजीब दृश्य उत्पन्न हो गया था. लोगों ने मौके का फायदा उठाया और शराब की बोतलें उठा लीं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक कई लोग फरार हो चुके थे.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
यह पहला मौका नहीं था जब रांची के रिंग रोड पर इस तरह का हादसा हुआ हो. इससे कुछ दिन पहले बुंडू थाना क्षेत्र में भी एक ट्रक पलट गया था, जिसमें सरसों का तेल लदा हुआ था. उस समय भी लोग तेल के पैकेट उठा कर फरार हो गए थे. पुलिस ने तब भी इस मामले में कई लोगों से तेल के पैकेट की रिकवरी की थी.
ये भी पढ़ें: शादी के बाद खुशी-खुशी हनीमून मनाने गया कपल, पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का... साली ने खोली पोल पट्टी