शादी के बाद खुशी-खुशी हनीमून मनाने गया कपल, पति ने पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का... साली ने खोली पोल पट्टी

    खुशबू और शंकर उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने आए थे और वहां से लौटते वक्त रात वाली ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के चलते समय, शंकर ने खुशबू को एकान्त स्थान पर ले जाकर उसे अपनी बातों में उलझाया और अचानक ट्रेन के दरवाजे के पास लाकर उसे धक्का दे दिया.

    Ramgarh Husband threw wife out of train after love marriage
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती को उसके प्रेम विवाह के बाद अपने ही पति से धोखा मिला. वह महिला जो अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने को तैयार हुई थी, अब उसी पति की क्रूरता का शिकार हो गई. पति ने हनीमून के दौरान पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. यह मामला पतरातू स्टेशन के पास किरीगढ़ा गांव का है, जहां महिला नाले में लहूलुहान पाई गई.

    हनीमून पर गई युवती की किस्मत ने पलटा खाया

    यह मामला उस वक्त का है, जब खुशबू कुमारी, उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली एक युवती, अपने प्रेमी शंकर के साथ झारखंड घूमने के लिए आई थी. खुशबू और शंकर की मुलाकात कुछ समय पहले हुई थी, और दोनों ने अपने घरवालों की इच्छाओं के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. अब जब वे हनीमून पर गए थे, तो अचानक शंकर की असलियत सामने आई. पत्नी के साथ शंकर ने जो किया, वह न केवल अप्रत्याशित था, बल्कि पूरी तरह से क्रूर था.

    पत्नी को दिया ट्रेन से धक्का

    खुशबू और शंकर उत्तर प्रदेश से झारखंड घूमने आए थे और वहां से लौटते वक्त रात वाली ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. ट्रेन के चलते समय, शंकर ने खुशबू को एकान्त स्थान पर ले जाकर उसे अपनी बातों में उलझाया और अचानक ट्रेन के दरवाजे के पास लाकर उसे धक्का दे दिया. इस अचानक हुए हमले में खुशबू की पसलियां टूट गईं और वह ट्रेन से गिरते हुए नाले में गिर गई. इस दर्दनाक घटना के बाद, गांव के कुछ लोगों ने उसे देखा और फौरन RPF को सूचना दी.

    महिला की गंभीर हालत और अस्पताल में भर्ती

    आनन-फानन में महिला को नाले से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के मुताबिक, महिला की पसलियों में फ्रैक्चर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. महिला ने होश में आने के बाद पुलिस को पूरी घटना बताई, और यह जानकारी दी कि उसने एक साल पहले शंकर से प्रेम विवाह किया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शंकर का व्यवहार बहुत बदल चुका था.

    आरोपी शंकर की गिरफ्तारी की मांग

    पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी शंकर की तलाश में जुट गई है. महिला की बहन ने कहा कि उसने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी और अब इसका खामियाजा भुगत रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांववाले और पीड़िता के परिजन इस घटना से सदमे में हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: विधायक जी भी हो गए साइबर फ्रॉड का शिकार, फॉर्च्यूनर के झांसे में आकर गंवा दिए ₹1.27 लाख