Ramayan: आज जब रणबीर कपूर को नितांत पवित्र किरदार भगवान राम के रूप में देखने की तैयारियां हो रही हैं और 'रामायण' को लेकर चर्चा चरम पर है, ऐसे में शायद बहुत कम लोगों को याद होगा कि 90 के दशक में 'रामायण' बनने ही वाली थी, और उसमें राम का किरदार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान निभा रहे थे. जी हां! बॉलीवुड के भाईजान उस दौर में भी टॉप स्टार थे और उनके भाई सोहेल खान बड़े स्केल पर एक पौराणिक फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे थे, जो थी, ‘रामायण’.
जब राम के रूप में चुने गए सलमान...
यह कहानी शुरू होती है 90s के मध्य से, जब सोहेल खान ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा. एक्शन फिल्म 'औजार' के बाद उन्होंने एक ऐसी फिल्म अनाउंस की, जिसने सभी को चौंका दिया, एक प्योर पौराणिक फिल्म, जिसमें सलमान खान भगवान राम की भूमिका निभाने वाले थे और सोनाली बेंद्रे माता सीता के किरदार में थीं. सेट तैयार थे, कॉस्ट्यूम्स डिज़ाइन हो चुके थे और शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी.
सोहेल की क्या था गलती
कहा जाता है कि करीब 40% फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी. फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा था. ऐसा लग रहा था कि बॉलीवुड को जल्द ही एक भव्य रामायण देखने को मिलने वाली है, लेकिन निजी रिश्तों के कारण रामायण रीलीज नहीं हो पाई. होने से रोक लगा दी. जहां स्क्रीन पर रामायण गढ़ी जा रही थी, वहीं स्क्रीन के पीछे एक रियल-लाइफ कहानी जन्म ले रही थी, सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच बढ़ती नजदीकियां की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट भी फिल्म का हिस्सा थीं और सोहेल के करीब आ रही थीं. अफवाहों ने जोर पकड़ा कि दोनों शादी करने की सोच रहे हैं. लेकिन यह रिश्ता सलीम खान को रास नहीं आया. परिवारिक मतभेदों और निजी उलझनों के चलते पूजा ने फिल्म से किनारा कर लिया, और उसी के साथ ‘रामायण’ का यह सपना भी अधूरा रह गया.
क्या होता अगर सलमान बनते राम?
सोचिए, अगर वह फिल्म बनती, तो शायद सलमान खान का करियर एक नया मोड़ लेता. रोमांस और एक्शन के अलावा वह एक धार्मिक और ऐतिहासिक छवि में भी खुद को स्थापित कर सकते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था.आज भले ही रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामायण’ फिल्म चर्चा में है, मगर एक अधूरी फिल्म की ये कहानी भी सिनेमा प्रेमियों के ज़ेहन में अमिट रह जाएगी.
ये भी पढ़ें- एक दिन में कितने चम्मच चीनी खानी चाहिए? कई बड़े नुकसान से बचा लेगी ये छोटी सी सलाह