SCO Summit: Rajnath Singh ने SCO घोषणापत्र पर क्यों नहीं किया साइन?

    Rajnath Singh did not sign the SCO declaration

    चीन के अस्ताना में आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भारत ने एक बार फिर आतंकवाद के मुद्दे पर अपना स्पष्ट और कड़ा रुख जाहिर किया है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए एक बड़ा निर्णय लिया. उन्होंने SCO के संयुक्त बयान (Joint Statement) पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. इस कदम के पीछे मुख्य कारण था कि भारत इस स्टेटमेंट में सीमा पार आतंकवाद और उससे जुड़ी चिंताओं को शामिल करना चाहता था, लेकिन अन्य सदस्य देशों की सहमति न मिलने के कारण यह संभव नहीं हो सका.

    पाकिस्तान को दोहरा झटका

    SCO सम्मेलन में भाग लेने के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न केवल पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरा, बल्कि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से मुलाकात से भी परहेज किया. यह रुख ऐसे समय में सामने आया है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में फिर से तनाव गहराया है.