Rajasthan Heavy Rain and Flood: राजस्थान इन दिनों मूसलधार बारिश की चपेट में है. बीते कुछ दिनों से जारी भारी वर्षा ने प्रदेश के कई जिलों में हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं. शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर सैलाब है, घरों में पानी घुस चुका है और जनजीवन पूरी तरह से ठहर गया है.
24 घंटे में कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में सीकर के श्रीमाधोपुर में 32 मिमी, सूरतगढ़ में 25 मिमी, नीमकाथाना में 54 मिमी, और माउंट आबू में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
इसके अलावा झुंझुनूं, डूंगरपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, और पाली सहित अन्य जिलों में भी जमकर बारिश हुई है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है.
उदयपुर में मकान ढहा, एक की मौत
सोमवार को उदयपुर में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. कई क्षेत्रों में हालात इतने गंभीर हो गए कि सेना और वायुसेना को राहत एवं बचाव कार्यों में उतारना पड़ा. कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
परीक्षाएं स्थगित, स्कूल बंद
कोटा विश्वविद्यालय ने 26 अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. राज्य सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर आठ जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
91 लोगों की मौत, 69 साल का टूटा रिकॉर्ड
राज्य में अब तक बारिश से संबंधित हादसों में 91 लोगों की मौत हो चुकी है. मानसून ने इस साल 69 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए औसत से 177% ज्यादा बारिश दर्ज की है. हड़ौती क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, जहां कई गांव पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं और संपर्क मार्ग टूट गए हैं.
बांध ओवरफ्लो, अलर्ट पर प्रशासन
राजस्थान के 18 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. राज्य के 30 में से 22 जिले सीधे मॉनसून की मार झेल रहे हैं. भारी बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं और प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 2 दिन बंद रहेंगी मीट-मछली और अंडे की दुकानें, आखिर भजनलाल सरकार ने क्यों लिया ये फैसला?