जयपुर: राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसमें नए जिले डीग के कस्बा नगर का नाम बदलकर अब 'ब्रज नगर' कर दिया गया है. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद डीग क्षेत्र में ब्रज के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को और अधिक प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार की ओर से इस बदलाव को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है, और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दस्तावेजों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं.
कस्बा नगर से 'ब्रज नगर' तक का सफर
राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 16 के तहत राजस्थान सरकार ने कस्बा नगर के नाम को 'ब्रज नगर' में बदलने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद, राज्य सरकार ने इस नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को शुरू किया और अब इस बदलाव को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है. अब से यह इलाका 'ब्रज नगर' के नाम से जाना जाएगा, जो स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए एक नया पहचान बनेगा.
अधिसूचना जारी, कलेक्टर को दिए गए निर्देश
राज्य सरकार ने ब्रज नगर के नए नाम को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके बाद से इस नाम का उपयोग सभी सरकारी दस्तावेजों और राजस्व अभिलेखों में किया जाएगा. डीग जिले के कलेक्टर को इस नाम परिवर्तन के साथ जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत प्रभाव से सभी राजस्व रिकॉर्ड्स और प्रशासनिक दस्तावेजों में ब्रज नगर का नाम दर्ज कर दिया जाए.
आधिकारिक दस्तावेजों में बदलाव की प्रक्रिया
ब्रज नगर का नया नाम घोषित होने के बाद, अब इसे विभिन्न सरकारी और प्रशासनिक दस्तावेजों में दर्ज किया जाएगा. इस बदलाव से डीग क्षेत्र की पहचान और संस्कृति में एक नया रंग जुड़ने की संभावना है. कलेक्टर द्वारा इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे, जिससे ब्रज नगर का नाम पूरी तरह से मान्यता प्राप्त हो सके.
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ावा
ब्रज क्षेत्र का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व गहरा है, और इस नाम परिवर्तन से स्थानीय लोगों में गर्व की भावना भी बढ़ेगी. राजस्थान सरकार का यह कदम इस क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर और धार्मिक पहचान को सम्मान देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार खाते में भेजेगी 200 करोड़ रुपए, जानें पूरी जानकारी